दूसरे सुपरस्टार्स को भी मौका मिलना चाहिए - जीत नहीं होनी चाहिए
इस हफ्ते SmackDown में हार के साथ ही रे मिस्टीरियो और सिजेरो 2021 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। फिन बैलर के अलावा अब टूर्नामेंट में सैमी जेन, कोफी किंग्सटन, ज़ेवियर वुड्स, रिकोशे और जिंदर महल बचे हुए हैं।
वुड्स के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं। वहीं रिकोशे की प्रतिभा भविष्य में उन्हें बड़ा चैंपियन बना सकती है, किंग्सटन इतने साल कंपनी में काम करने के बाद भी क्राउन नहीं जीत पाए हैं, जेन को अपने टैलेंट अनुसार WWE में सफलता नहीं मिली है और अंत में महल की जीत से उनके साथ युवा रेसलर शैंकी को भी अच्छा मोमेंटम मिल सकता है। इसलिए WWE को दूसरे सुपरस्टार्स को भी पुश देने पर जरूर विचार करना चाहिए।
Edited by Aakanksha