Roman Reigns: रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए WWE अपनी तैयारी में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इस बार भी WrestleMania लगातार दो दिन होगा। ऐसे में फैंस को इस बार भी कई यादगार मैच और मेन इवेंट देखने को मिल सकते हैं।WrestleMania में सभी की निगाह रोमन रेंस पर टिक गई है। वो इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। इसके अलावा वो प्रो-रेसलिंग के सबसे बड़े स्टार के रूप में देखे जा रहे हैं। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि WWE के सबसे बड़े शो में उन्हें दो दिन रोमन रेंस एक्शन में देखने को मिल सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों रोमन रेंस को दोनों नाईट में मैच लड़ना चाहिए और 2 क्यों उन्हें एक ही मैच लड़ना चाहिए।2- एक नाईट में लड़ना चाहिए: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस पर इसका असर पड़ेगाWWE@WWEA different level. @WWERomanReigns160651536A different level. ☝️@WWERomanReigns https://t.co/2qfIlLTWp9अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद से ही रोमन रेंस का शेड्यूल काफी लाइट रहा है। इसके अलावा अपने इसी शेड्यूल के कारण वो इस टाइटल रन में स्पेशल अट्रैक्शन बने हुए हैं। उनके ना होने पर द ब्लडलाइन के सदस्य उनकी जगह पर स्टोरीलाइन को आगे ले जाते हैं।उनके ना होने से कई बार स्टोरीलाइन भी प्रभावित होती है। ऐसे में अगर WWE उन्हें WrestleMania में दोनों नाईट के लिए बुक करता है, तो उन्हें अपने शेड्यूल में काफी ज्यादा बदलाव करने पड़ सकते हैं। अगर वो लगातार अपनी स्टोरीलाइन का हिस्सा ना बन पाते हैं, तो इस वजह से फैंस को भी निराशा हाथ लग सकती है। ऐसे में रोमन रेंस को दोनों नाईट के लिए बुक करना अच्छा आईडिया नहीं है।2- दोनों नाईट में लड़ना चाहिए: द रॉक के वापस आने पर𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲 ⸜❤︎⸝‍ ᴿᵒᵐᵃⁿ ᴿᵉⁱᵍⁿˢ@_handyred_Celebrating 831+250 days of greatness and domination at the highest level! Roman Reigns maKing HiStory #TheOne twitter.com/i/web/status/1…19031Celebrating 831+250 days of greatness and domination at the highest level! 🔥Roman Reigns maKing HiStory #TheOne twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/i7YCUkApsJद रॉक फ्यूचर के हॉल ऑफ फेमर हैं और उन्हें अब तक के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। उन्होंने अपने करियर में लगभग हर बड़े स्टार का सामना किया है और उन्हें हराया है। हालांकि, अभी तक उनका सामना रोमन रेंस से नहीं हुआ है। ऐसे में अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर वो एक बार रोमन रेंस का सामना जरूर करना चाहेंगे।अपने टाइटल रन के दौरान रोमन रेंस ने कई दिग्गजों को मात दी है। ऐसे में अब द रॉक आकर उन्हें टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। इस मैच को लेकर फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। खुद द रॉक भी इस मैच को लेकर कई बार हिंट दे चुके हैं। ऐसे में अगर द रॉक वापस आते हैं तो WWE रोमन रेंस को दो मैचों के लिए बुक कर सकता है।1- एक नाईट में लड़ना चाहिए: रोमन रेंस के टाइटल रन से स्पॉटलाइट हट जाएगी𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲 ⸜❤︎⸝‍ ᴿᵒᵐᵃⁿ ᴿᵉⁱᵍⁿˢ@_handyred_“Acknowledge me as your Tribal Chief” - Roman Reigns This match was a rollercoaster of emotions! Storytelling at its best! #TheOnes11829“Acknowledge me as your Tribal Chief” - Roman Reigns This match was a rollercoaster of emotions! Storytelling at its best! #TheOnes https://t.co/3kduSxKlL0रोमन रेंस का टाइटल रन खत्म होना 2023 की सबसे बड़ी स्टोरी रह सकती है। WWE इस स्टोरीलाइन को लेकर किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेगा। इसके अलावा इस मोमेंट के बाद ही WWE अपने नेक्स्ट फेस स्टार को भी आगे कर सकता है। ऐसे में WWE इसे लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहेगा।WWE अभी द रॉक और रोमन रेंस के बीच टाइटल मैच प्लान कर रहा है। इसे प्रो-रेसलिंग के इतिहास के सबसे बड़े मैचों में से एक माना जा रहा है। ऐसे में WWE कोई भी गलती नहीं करना चाहेगा, जहां उन्हें फ्यूचर स्टार को बनाने में आगे दिक्कतों का सामना करना पड़े।1- दोनों नाईट में लड़ना चाहिए: रोमन रेंस के दबदबे को खत्म करने का मौका𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲 ⸜❤︎⸝‍ ᴿᵒᵐᵃⁿ ᴿᵉⁱᵍⁿˢ@_handyred_Roman Reigns said don’t send him back here… 30th should be interesting10324Roman Reigns said don’t send him back here… 30th should be interesting https://t.co/D43SQyGi7rइसमें कोई भी शक नहीं है कि रोमन रेंस इस समय WWE के सबसे खतरनाक स्टार्स में से एक हैं। ऐसे में अगर अब WWE उनके दबदबे को खत्म करना चाहता है, तो वो उन्हें दो मैचों के लिए बुक कर सकता है। एक मैच में उनका सामना द रॉक से हो सकता है और दूसरे मैच में उनके सामने कोडी रोड्स हो सकते हैं।इस स्टोरीलाइन में रोमन रेंस को पहले द रॉक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद उन्हें दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ सकता है। लगातार दो मैच हारने के बाद रोमन रेंस का दबदबा भी खत्म हो सकता है। इसके अलावा उनका टाइटल रन भी एंड हो जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।