फैंस अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स को दोनों ब्रांड्स में देख पाएंगे - साथ नहीं आना चाहिए
साल 2002 में पहली बार ब्रांड स्पिलट हुआ और WWE को तय करना था कि किस ब्रांड में कौन से सुपरस्टार्स को जाना चाहिए। इसलिए WWE ड्राफ्ट करवाया गया, जिसके तहत कुछ सुपरस्टार्स को Raw तो कुछ को SmackDown में भेजा गया। उसके बाद समय-समय पर ड्राफ्ट के जरिए सुपरस्टार्स को एक से दूसरे ब्रांड में भेजा जाता रहा है।
उदाहरण के तौर पर हम रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और जॉन सीना जैसे नामी सुपरस्टार्स को Raw के अलावा SmackDown में फाइट करते भी देख चुके हैं। अब अगर दोनों ब्रांड्स को एक कर दिया जाए तो फैंस दोनों ब्रांड्स में अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स को परफॉर्म करते नहीं देख पाएंगे।
Edited by Aakanksha