WWE: WWE WrestleMania 39 Night 1 में बहुत धमाकेदार एक्शन देखने को मिला। जहां एक टाइटल को डिफेंड होते देखा गया, 2 मैचों में नए चैंपियंस देखने को मिले और अन्य नॉन-टाइटल मैचों ने भी फैंस का भरपूर मनोरंजन किया।जॉन सीना से लेकर सैमी ज़ेन और शार्लेट फ्लेयर समेत कई बड़े सुपरस्टार्स ने इस इवेंट को यादगार और एक्शन से भरपूर बनाने में अहम भूमिका निभाई। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 2 सुपरस्टार्स के बारे में जो WrestleMania 39 Night 1 में फ्लॉप रहे और 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा प्रभावित किया।1)नई WWE SmackDown विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली ने प्रभावित कियाDustin Rhodes@dustinrhodes10 twitter.com/skwrestling_/s…Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Rate this match on a scale of 1-5.#WWE #WrestleMania2771176Rate this match on a scale of 1-5.#WWE #WrestleMania https://t.co/EWSpnuUHtH10 twitter.com/skwrestling_/s…रिया रिप्ली को द जजमेंट डे में आने के बाद एक रेसलर के तौर पर काफी फेम मिला है और अब विमेंस रोस्टर की टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक बन चुकी हैं। उन्होंने 2023 विमेंस Royal Rumble विनर बनने के बाद WrestleMania 39 में SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को चैलेंज करने का निर्णय लिया था।शार्लेट की गिनती दिग्गज रेसलर्स में की जाती है और मेनिया के मैच में उन्होंने रिप्ली को मजबूत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 23 मिनट से भी ज्यादा देर तक चले इस मैच में रिप्ली ने कई मौकों पर पिछड़ने के बाद भी हार नहीं मानी और अंत में अपना फिनिशर लगाकर क्लीन तरीके से जीत दर्ज करते हुए ब्लू ब्रांड की नई विमेंस चैंपियन बनीं। इस शानदार प्रदर्शन से उन्होंने साबित किया है कि वो रोस्टर की टॉप फीमेल रेसलर बनने के लिए तैयार हैं।1)द मिज़ फ्लॉप रहेPat McAfee@PatMcAfeeShowHELL YEAH @gkittle46#WrestleMania6278634HELL YEAH @gkittle46#WrestleMania https://t.co/FMMKPXCBLWद मिज़ को इस साल WrestleMania का होस्ट बनाया गया था, इसलिए शो की शुरुआत उन्हीं के सैगमेंट से हुई जहां वो अमेरिकी म्यूजिशियन स्नूप डॉग के साथ नज़र आए। हालांकि उन्हें मेनिया में कोई मैच नहीं दिया गया था, लेकिन कंपनी में कमेंटेटर के रूप में काम कर रहे पैट मैकेफ़ी ने उन्हें मैच के लिए चैलेंज किया।मिज़ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं, इसलिए उनका एक कमेंटेटर के खिलाफ हार जाना कंपनी के लिए अच्छा नहीं है। मिज़ के लिए ये मैच इसलिए भी निराशाजनक रहा क्योंकि ये 4 मिनट भी नहीं चल पाया। हालांकि मैकेफ़ी को अमेरिकन फुटबॉल प्लेयर जॉर्ज किटल का साथ मिला, मगर मिज़ का आसानी से हार मान लेना ही इस बात का सबूत है कि वो WWE WrestleMania 39 में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं।2)सैमी ज़ेन और 3) केविन ओवेंस ने प्रभावित कियाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_#AndNew..@FightOwensFight & @SamiZayn HAVE DONE IT!!THEY HAVE DETHRONED THE ONES!!KEVIN OWENS AND SAMI ZAYN ARE THE NEWWWW UNDISPUTED #WWE TAG TEAM CHAMPIONS!!#WrestleMania1262327#AndNew..@FightOwensFight & @SamiZayn HAVE DONE IT!!THEY HAVE DETHRONED THE ONES!!KEVIN OWENS AND SAMI ZAYN ARE THE NEWWWW UNDISPUTED #WWE TAG TEAM CHAMPIONS!!#WrestleMania https://t.co/Y5VEwTvv4bWWE में कुछ हफ्तों पहले ही सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस का रियूनियन हुआ था, जिसके बाद उन्हें WrestleMania 39 में द उसोज़ के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच दिया गया। इस स्टोरीलाइन में ज़ेन को बहुत जबरदस्त लय हासिल रही है और जैसे पूरा प्रो रेसलिंग यूनिवर्स उनके सपोर्ट में खड़ा है।उम्मीद के अनुसार दोनों टीम हार ना मानने की मानसिकता लेकर रिंग में उतरी थीं, इसलिए फाइट के दौरान कई करीबी किकआउट्स देखने को मिले। वहीं मैच का अंत सैमी ज़ेन के हाथों करवाना भी कंपनी द्वारा लिया गया अच्छा फैसला रहा। ज़ेन ने एकसाथ 3 हैलुवा किक लगाकर जे उसो को पिन करते हुए अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की और फैंस का दिल जीता।2)जॉन सीना फ्लॉप रहेSportskeeda Wrestling@SKWrestling_YOU CAN'T SEE ME! #WrestleMania #WWE5013YOU CAN'T SEE ME! #WrestleMania #WWE https://t.co/EWLiVV8cl7जॉन सीना ने इसी साल मार्च महीने के एक Raw एपिसोड में वापसी कर मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी की WrestleMania 39 के लिए चुनौती को स्वीकार किया था। वहीं WWE ने ऐलान किया था कि थ्योरी vs सीना मैच से WrestleMania की शुरुआत की जाएगी, इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि ये मुकाबला आइकॉनिक साबित हो सकता है।जॉन इस साल अपना पहला मैच लड़ रहे थे और उनसे उम्मीद थी कि वो ऑस्टिन थ्योरी को मजबूत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, मगर ये मैच उतना दिलचस्प नहीं रहा, जितनी इससे उम्मीद की जा रही थी। कंपनी ने एक तरफ जॉन को हार के लिए बुक किया, वहीं थ्योरी को भी मजबूत दिखाने में नाकाम साबित हुई है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।