सोमवार को लॉस एंजिल्स में हुए डब्लू डब्लू ई (WWE) लाइव इवेंट में कलिस्टो को गंभीर चोट आ गई है। दरअसल दो बार के इस यूएस चैंपियन को तब चोट लगी जब वो द रिवाइवल के साथ टैग टीम मैच लड़ रहे थे। द रिवाइवल ने यहां पर सब कुछ संभाल लिया और जल्दी से पिन कर दिया। इसके बाद रेफरी ने X का साइन देकर बता दिया कि कलिस्टो चोटिल हो गए है। उन्हें मेडिकल हेल्प प्रदान किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें शोल्डर इंजरी हुई है। ये भी पढ़ें:- 8 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने इस दशक में चौंकाने वाली वापसी कीOh no 😞 @KalistoWWE is injured. #WWELA pic.twitter.com/QeTy0ssjDa— Kountry @ #WWELA (@kountry1983) December 31, 2019एक अच्छी खबर ये हैं कि कलिस्टो खुद से बैकस्टेज गए और उन्हें स्ट्रेचर की जरूरत नहीं पड़ी। कुछ हफ्तों के लिए शायद अब वो एक्शन में नजर नहीं आएंगे। रॉयल रंबल में शायद अब वो एंट्री करेंगे। कई लाइव इवेंट में द रिवाइवल और लूचा हाउसपार्टी का मुकाबला हो चुका है। हालांकि एक खबर ये भी है कि पिछले एक महीने में कई सुपरस्टार्स को चोट लगी है। और कई सुपरस्टार्स चोट लगने के बावजूद काम कर रहे हैं। क्योंकि अगर चोट ज्यादा बढ़ गई तो मुश्किलें कंपनी के लिए खड़ी हो सकती है। WWE को इस बात पर अब ध्यान देना चाहिए। कुछ सुपरस्टार्स को रेस्ट देना चाहिए ताकि वो चोट से उबर कर नई वापसी कर पाएं।