WWE ने मनी इन द बैंक के लिए अपनी सारी तैयारियों शुरू कर दी हैं, इसी कड़ी में यहाँ मनी इन द बैंक टूर्नामेंट भी चल रहा है। इन मैचेस में सिज़ेरो, केविन ओवन्स और डीन एम्ब्रोज़ की जीत हुई। लेकिन इसके अलावा रॉ में एक और बड़ी घोषणा हुई, वो थी दो टाइटल मैच का होना। बताया गया की स्मैकडाउन में सिज़ेरो vs मिज़ का इंटरकॉन्टिनेन्टल टाइटल के लिए मैच होगा। वहीं दूसरी तरफ कलिस्टो का सामना यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियन रुसेव से होना है। रुसेव काफी समय से यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियन रहे नहीं बने हैं, और अब वो काफी समय तक चैम्पियन रह सकते हैं। वहीं हमेशा पे पर व्यू में टाइटल मैच होने के बाद हमेशा एक रीमैच होता है, इसी वजह से ये मैच हो रहे हैं। जॉन सीना भी थोड़े समय में वापसी करने वाले हैं। इसलिए कहा जा सकता है की कम से कम यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियन रुसेव अपना टाइटल नहीं गवा सकते हैं, क्योंकि सीना की वापसी के बाद उन्हे यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए बुक किया जा सकता है।