मंडे नाइट रॉ एपिसोड हो चुका है और यह एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। इस एपिसोड में हमें कई शानदार शो देखने को मिले, भले ही हम बात कर ले ब्रॉन स्ट्रोमन के यूनिवर्सल चैम्पियनशिप से बाहर होने की या ब्रॉक लैसनर के नये विरोधी रैसलर की। लेकिन इसी के साथ हमें मंडे नाइट रॉ में कुछ नये रैसलर का डेब्यू भी देखने को मिला जिन्होनें WWE के NXT ब्रांड से अपना डेब्यू मैन रोस्टर में किया हैं। तो चलिए जान लेते है उन रैसलर्स के बारे में जो हमें इस मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में देखने को मिले हैं।
1. निकी क्रॉस
लम्बे समय की अफवाहों के बाद आखिरकार निकी क्रॉस हमें मैन रोस्टर में देखने को मिल गई । जिन्होनें शानदार तरीके से अपना मेन रोस्टर में डेब्यू किया। इस मंडे नाइट रॉ में हमें एक 6 विमेंस टैग टीम मुकाबला देखने को मिला जहाँ एक तरफ हमें द रॉयट स्क्वॉड के सदस्य थे। जबकि दूसरी तरफ बैली, नटालिया , निकी क्रॉस थीं। यह मुकाबला काफी शानदार रहा जहं हमें अधिकतर समय निकी क्रॉस का ही दबदबा देखने को मिला और इस मुकाबले में अंत में निकी क्रॉस की टीम की ही जीत हुई ।
यह पहली बार नहीं है जब हमें निकी क्रॉस कोई मैन रोस्टर के मुकाबले में देखने को मिले रही हैं। इससे पहले भी एक स्मैकडाउन लाइव के इवेंट में वह बैकी लिंच के साथ मुकाबला लड़ते हुए देखने को मिल चुकी हैं, उस मुकाबले में निकी क्रॉस को हार का सामना करना पड़ा था।
Get WWE News in Hindi Here
2. हैवी मशीनरी ( टकर नाइट और ओटिस डोज़ोविच)
निकी क्रॉस के साथ में एनएक्सटी की एक अन्य टैग टीम ने भी मंडे नाइट रॉ में अपना डेब्यू किया है। यह टीम है, टकर नाइट और ओटिस डोज़ोविच की। जिसे एनएक्सटी में हैवी मशीनरी के रूप में जाना जाता हैं। इस मंडे नाइट राॅ में हमें एलेक्सा ब्लिस का शो ब्लिस टाॅक देखने को मिला।
इस शो में हमें उनके गेस्ट ब्राॅक लैसनर के एडवोकेट पॉल हैमन थें। इस शो के बीच में ही हमें हैवी मशीनरी के ओटिस डोज़ोविच एलेक्सा ब्लिस और पॉल हैमन को इंटरफेयर करते हुए नजर आए। जो वहां आकर बिल्कुल अजीब सी हरकत कर रहे थे ।
थोड़ी देर बाद उनके पार्टनर टकर नाइट वहां आकर ओटिस डोज़ोविच को बैकस्टेज ले गये। हैवी मशीनरी ने एनएक्सटी में अपना डेब्यू 2016 में किया था। जिसके बाद हेवी मशीनरी टीम ने एनएक्सटी में कुछ बेहतरीन मुकाबले लड़े।