जॉन सीना WWE के बड़े रैसलर्स में से एक हैं। उन्होंने कंपनी के लिए काफी कुछ किया है। वह कई सालों के कंपनी के फेस बनकर भी काम कर रहे थे और इससे कंपनी को काफी फायदा भी हुआ था। अब तक उन्होंने 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप भी अपने नाम की है। इसके अलावा जॉन ने कई बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम की है।
जॉन WWE के सबसे बड़े शो रैसलमेनिया का भी एक अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने इस शो के अंदर द रॉक, द अंडरटेकर, द मिज़ और ब्रे वायट जैसे बड़े रैसलर्स के खिलाफ मैच लड़ा है।
पिछले कुछ समय से कंपनी के अंदर ज्यादा काम करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। जॉन ने कंपनी के अंदर अपना आखिरी मुकाबला सुपर शो डाउन में लड़ा था। अब रैसलमेनिया नज़दीक आता जा रहा है और ऐसे में जॉन को एक बार फिर अपनी वापसी करनी होगी।
आइये जानें ऐसे 2 रैसलर्स के बारे में जिन्हे रैसलमेनिया 35 में जॉन सीना का विरोधी बनना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं।
#4 विरोधी बनना चाहिए: द अंडरटेकर
इस साल की रैसलमेनिया में हमें इन दोनों रैसलर्स का मैच देखने को मिला था। इस मैच से पहले तक अंडरटेकर ने सीना के चैलेंज को स्वीकार नहीं किया था लेकिन शो के दौरान वह आए और उन्होंने मैच लड़ा।
यह मैच ज्यादा समय तक नहीं चला था और कुछ समय के अंदर ही टेकर ने सीना को हरा दिया था। इससे काफी सरे फैंस को ऐसा लगा कि कंपनी अगले साल रैसलमेनिया में एक बार फिर इन दोनों रैसलर्स का मैच कराएगी।
अंडरटेकर का करियर कुछ समय में खत्म हो जायेगा और ऐसा हो सकता है कि जॉन सीना ही द अंडरटेकर को रैसलमेनिया में रिटायर करें।
WWE से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
#3 विरोधी नहीं बनना चाहिए: सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस ने अब तक इंटरकांटिनेंटल चैंपियन के तौर पर काफी अच्छा काम किया है। वह हर हफ्ते शानदार मुकाबले फैंस को देते हैं। फिलहाल उनकी दुश्मनी डीन एम्ब्रोज़ के साथ चल रही है और TLC में हमें इन दोनों रैसलर्स के बीच इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा।
काफी सारे फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि जल्द हमें जॉन सीना और सैथ रॉलिंस का मैच इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए देखने को मिल सकता है। सीना ने अपने करियर के दौरान एक बार भी इस चैंपियनशिप को नहीं जीता है और ऐसे में इस मुकाबले के होने की सम्भावना भी है।
हालांकि इन दोनों रैसलर्स के बीच मुकाबला नहीं होना चाहिए। फैंस को इन दोनों रैसलर्स के बीच मैच देखने को मिल चुका है। सीना के बजाय अगर रॉलिंस को बैरन कॉर्बिन या बॉबी लैश्ले के खिलाफ बुक किया जाए तो बेहतर होगा।
#2 विरोधी बनना चाहिए: फिन बैलर
काफी समय से फिन बैलर को ख़राब तरीके से बुक किया जा रहा है। वह भले ही कंपनी के पहले यूनिवर्सल चैंपियन हैं लेकिन चोटिल होने के बाद से ही उनकी बुकिंग सही नहीं हो रही है। फिन बैलर अभी भी फैंस के पसंदीदा रैसलर हैं लेकिन इसके बावजूद कंपनी उन्हें अच्छे से बुक नहीं कर रही है।
फिन बैलर रॉ में आकर मुकाबले तो जीतते हैं लेकिन पीपीवी में इनकी हार होती है। अगर इनका करियर एक बार फिर से अच्छा बनाना है तो कंपनी को इनकी बुकिंग अच्छी करनी होगी। अगर रैसलमेनिया 35 में हमें जॉन सीना बनाम फिन बैलर का मैच देखने को मिलता है तो इससे बैलर का करियर काफी अच्छा बन सकता है।
फिन बैलर के डीमन किंग वाले अवतार को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं और अगर डीमन किंग का सामना सीना के साथ होता है तो फैंस काफी खुश होंगे।
#1 विरोधी नहीं बनना चाहिए: ब्रॉक लैसनर
जॉन सीना बनाम ब्रॉक लैसनर का मैच फैंस को पसंद ज़रूर आएगा लेकिन यह सबसे अच्छा फैसला नहीं होगा। ब्रॉक लैसनर कंपनी के अंदर कम नजर आते हैं और इस कारण फैंस इन्हें पसंद नहीं करते हैं। दूसरी तरफ, सीना अपने एक्टिंग करियर पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और इस कारण WWE में ज्यादा मुकाबले लड़ते हुए नहीं दिख रहे हैं।
इन दोनों की दुश्मनी भी हमें कई बार देखने को मिल चुकी है और इस कारण भी इन दोनों का मैच रैसलमेनिया में नहीं होना चाहिए।
सीना के बजाय अगर लैसनर का मैच सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर या फिर फिन बैलर जैसे किसी रैसलर के साथ हो तो काफी अच्छा होगा। सीना भी अब ज्यादा समय तक रैसलिंग नहीं करने वाले हैं और इस लिए इन्हें नई दुश्मनियों में बुक करना चाहिए। इससे हमें इनके मुकाबले शानदार भी लगने लगेंगे।
लेखक- विनय छाबड़िया अनुवादक- ईशान शर्मा