2 WWE गिमिक जिनसे विंस मैकमैहन नफ़रत करते थे और 3 गिमिक जिनसे उन्हें लगाव था

मॉर्डन-डे WWE में करीब 20 राइटर्स, सुपरस्टार्स के कैरेक्टर के लिए नए आइडिया और कहानियां लेकर आते हैं। लेकिन पिछले चार दशकों से इन आइडिया को हरी झंडी केवल एक व्यक्ति दिखा सकते है और वह है - विंस मैकमैहन।

Ad

WWE के मालिक विंस मैकमैहन WWE प्रोग्रामिंग में दिखने वाले हर एक चीज़ के लिए जिम्मेदार है -चाहे वह अच्छी हो या बुरी। पिछले चार दशकों में प्रो रैसलिंग/स्पोर्ट्स एंटरटेंमेंट की दुनिया में विनी मैक जितना प्रभाव शायद ही किसी और व्यक्ति ने डाला होगा।

आइए नजर डालते है उन दो WWE गिमिक पर जिनसे विंस मैकमैहन नफ़रत करते थे और 3 ऐसे गिमिक जिनसे उन्हें लगाव था"

#5 नफ़रत: गैंग्रेल

1998 में गैंग्रल ऐज और क्रिस्टियन के साथ द ब्रुड का हिस्सा बने जहां उन्हें एक वेंपाइर के रूप में दिखाया गया था। द ब्रुड आग से निकलकर रिंग में एंट्री मारा करते थे और गैंग्रेल मैच के दौरान लाइट बंद होने पर अपने प्रतिद्वंदी/दुश्मनों को खून से लथपथ करते थे।

ऐज और क्रिस्टियन के पॉडकास्ट में इसके बारे में बात करते हुए गैंग्रेल ने कहा कि विंस मैकमैहन को गिमिक बिल्कुल पसंद नहीं था और उन्होंने कहा था कि वह कभी WWE टेलीविजन पर इस कैरेक्टर को दिखाने की इजाजत नहीं देंगे।

#4 लगाव : मोर्देकाई

विंस मैकमैहन को मोर्देकाई के गिमिक से इतना लगाव था कि वह केविन थॉर्न को इस कैरेक्टर के साथ एक बहुत बड़ा पुश देने वाले थे जहां वह रैसलमेनिया 21 में अंडरटेकर का सामना करते।

लेकिन विंस मैकमैहन और अंडरटेकर से वाहवाही मिलने के वाबजूद, मोर्देकाई को दो महीने बाद WWE टेलीविजन से गायब हो गए। थॉर्न ने 2017 में Sports Illustrated को दिए गए एक इंटरव्यू में थॉर्न ने कहा कि एक बार-फाइट के कारण उन पर मुकदमे की वजह से विंस ने उनके पुश को रद्द कर दिया।

#3 लगाव: द गॉडफादर

ऐटिट्यूड ऐरा में पूर्व WWE सुपरस्टार चार्ल्स राइट उर्फ गॉडफादर एक बहुचर्चित नाम थे। उनका यह कैरेक्टर इतना विवादास्पद था कि विंस मैकमैहन को टेलीविजन अधिकारियों के सामने इस कैरेक्टर का बचाव करना पड़ता था।

राइट के मुताबिक विंस को इस कैरेक्टर से काफी लगाव था।

#2 लगाव: साइको सिड

90's के दशक में साइको सिड ने WWE में करीब तीन साल बिताए और इतने कम समय में उनकी उपलब्धियों पर एक नजर डालने से ही पता चल जाता है कि विंस मैकमैहन उनके कितने बड़े फैन थे।

सिड ने दो बार WWE चैंपियनशिप जीता और रैसलमेनिया 8 में हल्क होगन के खिलाफ और रैसलमेनिया 13 में अंडरटेकर इस इवेंट को हेडलाइन भी किया। जून 2017 में Prime Time with Sean Mooney में बात करते हुए सिड ने कहा कि विंस मैकमैहन उन्हें हल्क होगन की जगह देने वाले थे।

#1 नफ़रत: 'अमेरिकन बैड-ऐस' अंडरटेकर

2000 से लेकर 2003 तक अंडरटेकर ने एक बाइकर की भूमिका निभाई जिसे 'अमेरिकन Badass' के नाम से जाना जाता था। यह उनके डैडमेन कैरेक्टर के बिल्कुल विपरीत था। विंस मैकमैहन इस कैरेक्टर से नफ़रत करते थे और चाहते कि टेकर अपने डैडमेन कैरेक्टर में वापस लौटें।

इसीलिए अपने डैडमेन कैरेक्टर में वापस लौटने के करीब 15 साल बाद भी हमने 'अमेरिकन Badass' को WWE टेलीविजन में वापसी करते हुए नहीं देखा हैं। पूर्व WWE राइटर एंड्रयू गोल्डस्टीन की मानें तो विंस 'अमेरिकन Badass' के नाम के ज़िक्र से चिढ़ जाते हैं।

लेखक - डैनी हार्ट , अनुवादक - संजय दत्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications