WWE: WWE SummerSlam 2022 अब बीती बात हो चली है और इस हफ्ते रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में कुछ नई स्टोरीलाइंस की शुरुआत पर काम किया गया। ये नए बदलाव आने इसलिए शुरू हुए हैं क्योंकि विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) की रिटायरमेंट के बाद क्रिएटिव कंट्रोल ट्रिपल एच (Triple H) के हाथों में आ गया है।Raw और SmackDown के हालिया एपिसोड्स में ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे, जिन्हें नया पुश मिलना शुरू हुआ है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 Raw और 2 SmackDown सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें इस हफ्ते बड़ा पुश दिए जाने के संकेत मिले हैं।#)WWE SmackDown सुपरस्टार कैरियन क्रॉसWWE@WWEBusiness just picked up!@realKILLERkross has taken out @DMcIntyreWWE on #SmackDown!134972588Business just picked up!@realKILLERkross has taken out @DMcIntyreWWE on #SmackDown! https://t.co/f53VjJhvFnआपको याद दिला दें कि पिछले साल नवंबर में कैरियन क्रॉस और उनकी रियल लाइफ पार्टनर स्कार्लेट को रिलीज़ कर दिया गया था। मगर ट्रिपल एच ने क्रिएटिव कंट्रोल अपने हाथों में आने के बाद इस हफ्ते SmackDown में उनकी वापसी कराई।SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस का सैगमेंट हुआ, जिसमें Clash at the Castle में उनके चैलेंजर ड्रू मैकइंटायर ने दखल दिया। मगर अगले ही पल कैरियन क्रॉस ने स्कार्लेट के साथ धमाकेदार वापसी की और मैकइंटायर पर अटैक करने के बाद रोमन रेंस को चेतावनी दी, जो इस बात के पुख्ता संकेत हैं कि क्रॉस जल्द ही मेन इवेंट सीन में प्रवेश करने वाले हैं।#)Raw सुपरस्टार चैम्पाWWE@WWECIAMPA DOES IT!@NXTCiampa will face @fightbobby for the #USTitle next Monday on #WWERaw!@mikethemiz3748521CIAMPA DOES IT!@NXTCiampa will face @fightbobby for the #USTitle next Monday on #WWERaw!@mikethemiz https://t.co/F3Vpt0TomLचैम्पा भी उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिन्हें NXT के दिनों से ट्रिपल एच का साथ मिलता आ रहा है, मगर इस साल मेन रोस्टर में आने के बाद उनका मोमेंटम कहीं थम सा गया था। आपको बता दें कि Raw में इस हफ्ते पहले उन्होंने चैड गेबल और डॉल्फ जिगलर को ट्रिपल थ्रेट मैच और उसके बाद एजे स्टाइल्स को हराकर बॉबी लैश्ले के खिलाफ यूएस टाइटल शॉट प्राप्त किया।आमतौर पर एक ही इवेंट में 2 या उससे ज्यादा जीतों के लिए उस सुपरस्टार को बुक किया जाता है, जिसे बहुत बड़ा पुश मिलने वाला हो। अब देखना दिलचस्प होगा कि वो अगले हफ्ते Raw में लैश्ले के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में कितना अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं।#)SmackDown सुपरस्टार शायना बैज़लरWWE@WWE.@QoSBaszler has her eyes set on that #SmackDown Women's Championship and @YaOnlyLivvOnce's injured arm at #WWECastle.2339418.@QoSBaszler has her eyes set on that #SmackDown Women's Championship and @YaOnlyLivvOnce's injured arm at #WWECastle. https://t.co/a6zG2gshAhशायना बैज़लर साल 2020 की शुरुआत में अपना मेन रोस्टर डेब्यू करने के बाद 2 बार WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन तो बनीं, लेकिन एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर संघर्ष कर रही थीं। अब SmackDown के हालिया एपिसोड में उन्होंने बड़ी जीत दर्ज कर चैंपियनशिप मैच में जगह बना ली है।वो SmackDown विमेंस चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडर गौंटलेट मैच को जीतने के बाद Clash at the Castle में लिव मॉर्गन को चैलेंज करने वाली हैं। उन्हें वापसी के तुरंत बाद इतना बड़ा मैच मिलना दर्शा रहा है कि कम से कम आने वाले कुछ साल बैज़लर के लिए बहुत बेहतरीन रहने वाले हैं।#)Raw सुपरस्टार बेलीWWE@WWE#WWERaw2638482👏👏👏👏👏👏👏#WWERaw https://t.co/02OaORwbEvबेली ने करीब एक साल का ब्रेक लेकर इस साल SummerSlam में डाकोटा काई और इयो स्काई के साथ वापसी की, जहां तीनों सुपरस्टार्स ने रिंग में Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर को कन्फ्रंट किया था। वहीं Raw के हालिया एपिसोड में बेली के फैक्शन और बियांका ब्लेयर के कई सैगमेंट्स देखे गए।इस बीच इयो स्काई और बियांका ब्लेयर के मैच में भी बेली ने दखल देकर ब्लेयर को हराने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो पाईं। रेड ब्रांड के एक ही एपिसोड ने स्थिति को स्पष्ट कर दिया है कि जल्द ही ब्लेयर और बेली के बीच धमाकेदार Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच होने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।