2- जारी नहीं रखना चाहिए: लाइव ऑडियंस के वापसी के बाद एलेक्सा ब्लिस फैंस के हिसाब से अपने कैरेक्टर को शायद नहीं ढाल पाएंगी
WWE Raw में एलेक्सा ब्लिस, द फीन्ड और रैंडी ऑर्टन के स्टोरीलाइन को थंडरडोम में काफी अच्छे से बिल्ड किया गया था और यह फैंस को काफी पसंद आया था। हालांकि, WrestleMania 37 में लाइव ऑडियंस की उपस्थिति में इस स्टोरीलाइन का सही तरह अंत नहीं हो पाया और फैंस को यह मैच कुछ खास पसंद नहीं आया था।
अफवाहों की माने तो जल्द ही WWE में लाइव ऑडियंस की वापसी होने वाली है और इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि लाइव ऑडियंस के बीच ब्लिस का सुपरनैचुरल गिमिक शायद ठीक तरीके से काम नहीं करेगा और इस वजह से ब्लिस को यह गिमिक छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।
3- एलेक्सा ब्लिस को WWE में यह गिमिक जारी रखना चाहिए: इस कैरेक्टर में उन्होंने अभी तक विमेंस डिवीजन में बड़ा फ्यूड करने का मौका नहीं मिला है
एलेक्सा ब्लिस ने पिछले साल WWE में खुद को सुपरनैचुरल कैरेक्टर में ढालने के बाद ज्यादातर समय द फीन्ड और रैंडी ऑर्टन के स्टोरीलाइन में बिताया था। देखा जाए तो इस कैरेक्टर में ब्लिस को अभी ठीक तरह से विमेंस डिवीजन में काम करने का मौका नहीं मिला है।
इस वक्त ब्लिस की निगाहें विमेंस टैग टीम डिवीजन पर टिकी हुई है और आने वाले समय में वह बड़े विमेंस फ्यूड का हिस्सा बन सकती है। यही कारण है कि ब्लिस को अपने सुपरनैचुरल गिमिक को नहीं छोड़ना चाहिए।