Create

2 WWE Superstars जो Raw में बुरी तरह फ्लॉप रहे और 2 जो हिट साबित हुए

Ujjaval
WWE Raw को फैंस ने खूब पसंद किया
WWE Raw को फैंस ने खूब पसंद किया

Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड बहुत ही जोरदार रहा। WWE के लिए यह एपिसोड खास रहेगा क्योंकि पिछले कुछ शोज़ को मिलाकर देखा जाए तो यह उन सभी से बेहतर था। Raw में अच्छे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। WWE ने अपनी स्टोरीलाइन और फ्यूचर के लिए बिल्डअप पर ध्यान दिया।

हर एक एपिसोड में कई सुपरस्टार्स अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीतने में सफल रहते हैं। दूसरी ओर कुछ जरूर ही उतना बेहतर काम नहीं कर पाते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2 सुपरस्टार्स को लेकर बात करेंगे जो Raw के एपिसोड में हिट रहे और 2 जो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए।

2- फ्लॉप रहे: WWE सुपरस्टार जे उसो

Sami Zayn finally being able to make amends with Jey Uso is so fucking good. This is peak television. 😂😂 #WWERaw https://t.co/jsuDgmM9dB

जे उसो Raw में एपिसोड में अपना दबदबा नहीं बना पाए। मेन इवेंट में उनका केविन ओवेंस के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला था। इस मैच में जे उसो ने जीत दर्ज करने के लिए पूरी कोशिश की और कई मौकों पर लगा कि वो जीत भी जाएंगे। हालांकि, अंत में ओवेंस का पलड़ा भारी रहा।

जे उसो ने मैच में सोलो सिकोआ की मदद भी ली। हालांकि, इस इंटरफेरेंस के बावजूद भी उसो को हार का सामना करना पड़ा। यह सही मायने में एक निराशाजनक चीज़ है। Survivor Series WarGames के बाद उन्हें लेकर हाइप थी और वो मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस भी हैं। ऐसे में उनका हारना खराब चीज़ है।

2- हिट रहे: बैकी लिंच

बैकी लिंच ने Survivor Series WarGames में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद Raw के एपिसोड की शुरुआत की। उनका प्रोमो सैगमेंट बहुत बढ़िया था और उन्हें फैंस की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली। बैकी ने फैंस के बीच जाकर उनसे बात की और इसने कई सारे लोगों का मनोरंजन किया।

बेली ने आकर टॉप हील स्टार की तरह प्रोमो कट किया। डैमेज कंट्रोल और बैकी लिंच का ब्रॉल भी शानदार रहा। लिंच ने हार नहीं मानी और तीन स्टार्स को अकेले दम पर संभाला। यह सही मायने में काफी बड़ी चीज़ है और WWE ने लिंच को इस तरह बुक करके शानदार काम किया है। फैंस के मन में लिंच को लेकर हाइप बन गई है।

1- फ्लॉप रहे: डकोटा काई

Dakota Kai is so overhated. She’s just out there having fun wrestling & gets hate for no reason, smh. https://t.co/dcRQOOWoU4

डकोटा काई और कैंडिस लेरे के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला था। इस मैच में कैंडिस ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी वापसी पर एक बड़ी जीत दर्ज की। डकोटा काई को इस तरह से बुक करना खराब चीज़ है। वो लगातार अपनी शानदार रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन उन्हें कमजोर दिखाया जा रहा है।

विमेंस WarGames मैच में सबसे ज्यादा मार उन्होंने खाई थी और वो कई जोखिम भरे स्पॉट्स का हिस्सा बनी थीं। Raw के एपिसोड में डकोटा से काफी उम्मीदें थी लेकिन डैमेज कंट्रोल के अन्य सदस्यों का साथ नहीं होने पर डकोटा पूरी तरह फ्लॉप हो गईं। डकोटा काई को बतौर चैंपियन इस तरह की बुकिंग नहीं मिलनी चाहिए।

1- हिट रहे: डेक्सटर लूमिस

@DexterWWE won and sign contract and got the money. #WWERaw #wwe https://t.co/aHHgdlbAJK

डेक्सटर लूमिस काफी समय से द मिज़ से बदला लेना चाहते थे। Raw के एपिसोड में आखिर उनका द मिज़ से मैच देखने को मिला। इस एनीथिंग गोज़ मैच में लूमिस ने शानदार काम किया। उन्होंने मैच में पूरी तरह डॉमिनेट किया और अंत में उन्होंने अपने सबमिशन मूव की मदद से बड़ी जीत दर्ज की।

मैच के बाद उन्होंने WWE कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और अब वो आधिकारिक तौर पर कंपनी के साथ जुड़ चुके हैं। साथ ही द मिज़ द्वारा उन्हें बचे हुए पैसे मिल गए। लूमिस ने मैच के बाद कुछ बच्चों को डॉलर्स देकर फैंस का दिल जीता। वो शो में सबसे ज्यादा हिट साबित हुए हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment