Goldberg: पूर्व WWE चैंपियन गोल्डबर्ग (Goldberg) का कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि वो एक बार फिर से कंपनी में वापसी नहीं कर सकते हैं। अपने करियर के इस मुकाम पर भी उन्हें बड़े ड्रॉ के तौर पर देखा जाता है। WWE में अभी भी वो कई यादगार स्टोरीलाइंस का हिस्सा बन सकते हैं।पूर्व WWE चैंपियन गोल्डबर्ग ने अपने करियर में कई यादगार मैच लड़े हैं। इसके अलावा वो कई शानदार स्टोरीलाइंस का हिस्सा बने हैं लेकिन काफी बार उन्होंने अपनी बुकिंग को लेकर भी सवाल उठाए हैं। इसलिए आइए जानते हैं उन 2 सुपरस्टार्स के बारे में, जिनके खिलाफ गोल्डबर्ग ने हराने से मना कर दिया था और 2 जिनके खिलाफ वो रिंग में नहीं आना चाहते थे। 2- गोल्डबर्ग ने स्कॉट स्टाइनर के खिलाफ मैच हारने से इंकार कर दिया था View this post on Instagram Instagram Postपूर्व WWE चैंपियन गोल्डबर्ग प्रो-रेसलिंग के बिजनेस में कई दशकों से हैं। इस दौरान वो कई दिग्गजों का रिंग में सामना भी कर चुके हैं। WCW में अपने समय के दौरान उन्होंने स्कॉट स्टाइनर के खिलाफ मैच हराने से इंकार कर दिया था।उन्होंने विंस रूसो से कहा था कि अगर उनके और स्कॉट स्टाइनर के बीच रियल फाइट होती है तो वो ही जीत हासिल करेंगे। हालांकि, अपने करियर में एक बार पूर्व WWE चैंपियन गोल्डबर्ग को मजबूरन स्कॉट स्टाइनर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।2- गिलबर्ग से लड़ने से किया था मना View this post on Instagram Instagram PostWWE में अपने करियर के दौरान पूर्व WWE चैंपियन गोल्डबर्ग की लॉकर रूम में पावर हमेशा ही बढ़ी है। वो एक समय ऐसी जगह पर पहुंच गए थे, जहां वो अपने मैच को लेकर भी फैसले ले सकते थे। इस दौरान उन्होंने कई मैचों को लेकर मना भी किया है। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने एक बार गिलबर्ग का सामना करने से मना कर दिया था। Cafe De Rene पोडकास्ट के दौरान उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें कई बार गिलबर्ग के खिलाफ मैच के लिए कहा गया था, लेकिन हर बार वो इस मैच को लेकर मना कर देते थे।1- गोल्डबर्ग ने द फीन्ड के खिलाफ मैच हारने से किया था मनाWrestlingWorldCC@WrestlingWCCGoldberg opens up about facing The Fiend Bray Wyatt5519346Goldberg opens up about facing The Fiend Bray Wyatt https://t.co/x7LuaHBzfKSuper ShowDown 2020 में पूर्व WWE चैंपियन गोल्डबर्ग का सामना द फीन्ड से हुआ था। इस मैच में गोल्डबर्ग ने सभी को हैरान करते हुए द फीन्ड को हरा दिया था। इस मैच की बुकिंग को लेकर WWE की काफी ज्यादा आलोचना हुई थी। इसका बड़ा कारण यह था कि ब्रे वायट के द फीन्ड कैरेक्टर को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे थे। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि गोल्डबर्ग की वजह से इस मैच के रिजल्ट में बदलाव हुआ था। उन्होंने हारने से इंकार कर दिया था। हालांकि, गोल्डबर्ग इस बात को नहीं मानते हैं। 1- मैट रिडल से मैच लड़ने से इंकार किया थाmatthew riddle@SuperKingofBrosReal legends are your Bros and this stallion is 10 times the man Willy G could ever be! #gillberg #stallion #WWERaw #hesmybro6396365Real legends are your Bros and this stallion is 10 times the man Willy G could ever be! #gillberg #stallion #WWERaw #hesmybro https://t.co/QYUCki187Fमेन रोस्टर में आने के बाद से ही मैट रिडल ने कई दुश्मन बनाए हैं। हालांकि, अपने इन-रिंग वर्क और कैरेक्टर से उन्होंने फैंस और दिग्गजों को प्रभावित किया है। इसी कड़ी में उन्होंने कई बार पूर्व WWE चैंपियन गोल्डबर्ग पर भी निशाना साधा है। मैट रिडल कई बार गोल्डबर्ग को मैच के लिए चैलेंज कर चुके हैं। हर बार गोल्डबर्ग इस मैच को लेकर मना करते आए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें मैट रिडल के खिलाफ लड़ने में कोई भी दिलचस्पी नहीं है, जिस वजह से यह दोनों ही स्टार्स अभी तक एक-दूसरे का सामना नहीं कर पाए हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।