WWE में इस समय रेसलमेनिया (WrestleMania 38) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जिसके लिए कई धमाकेदार मैचों का ऐलान भी किया जा चुका है। पिछले 2 सालों की तरह इस बार भी WrestleMania 2 दिनों तक चलेगा, जिसके लिए अभी तक 5 मुकाबले सामने आ चुके हैं।कार्ड में अभी तक 3 चैंपियनशिप मैचों के अलावा 2 नॉन-टाइटल मैचों को जगह दी गई है, जिनमें रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, ऐज और रोंडा राउजी जैसे नामी और दिग्गज सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। मगर अभी WrestleMania के आयोजन में 1 महीने से ज्यादा समय बाकी है और इस दौरान स्टोरीलाइंस को कई तरीकों से दिलचस्प मोड़ दिया जा सकता है।ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो पिछले कई महीनों से ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आए हैं और लोग जानने के इच्छुक हैं कि आखिर उन सुपरस्टार्स की वापसी कब होगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 2 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो WrestleMania 38 से पहले WWE में वापसी कर सकते हैं और 2 जो शायद नहीं करेंगे।#)WWE सुपरस्टार बेली - वापसी कर सकती हैंSelena@leighsflairMissing Captain Bayley 1:25 AM · Feb 22, 20226410Missing Captain Bayley 💙 https://t.co/xEJX8Eip8Mबेली पिछले कई सालों से WWE की टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में से एक बनी रही हैं और कई बार चैंपियन बन चुकी हैं। आपको याद दिला दें कि Money in the Bank 2021 में उनका सामना बियांका ब्लेयर से होने वाला था, लेकिन इवेंट से कुछ दिन पहले खबर आई कि परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान उन्हें घुटने में चोट आई है, जिसके चलते वो MITB 2021 में मैच नहीं लड़ पाएंगी।Bayley@itsBayleyWWE@RheaRipley_WWE you ready for a new opponent yet or what10:39 AM · Feb 22, 20224682408@RheaRipley_WWE you ready for a new opponent yet or whatउसके बाद कहा गया कि उन्हें चोट से उबरने में करीब 9 महीनों का वक्त लग सकता है। PWInsider की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया था कि बेली की वापसी मार्च के महीने में संभव है। हालांकि साल के सबसे बड़े शो में उन्हें मैच मिलने के संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट में रिया रिप्ली को टैग करते हुए एक धमाकेदार मैच होने के संकेत दिए थे।