WWE प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है और यहां ढेरों सुपरस्टार्स काम करते हैं। WWE में रहते हुए कई सारे सुपरस्टार्स ने सफलता हासिल की है। हर एक स्टार अपने मैचों को अच्छा बनाना चाहता है लेकिन रेसलर्स को मैचों में जोखिम उठाना पड़ता है। ऐसे में कई बार सुपरस्टार्स चोटिल हो जाते हैं। ज्यादातर सुपरस्टार्स कुछ महीनों बाद रिंग में वापसी कर लेते हैं।कुछ रेसलर्स का करियर चोटिल होने की वजह से खत्म हो जाता है। हालांकि, कुछ ही ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने गहरी चोट लगने और रिटायर होने के बावजूद वापसी की है। इसके अलावा कई रेसलर्स कभी रिंग में वापसी नहीं कर पाए हैं। इस आर्टिकल में हम 2 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने चोटिल होने के बाद कभी रिंग में वापसी नहीं की और 2 जिन्होंने धमाकेदार रिटर्न किया।2- WWE में चोटिल होने के सालों बाद वापसी की: ऐज View this post on Instagram Instagram Postऐज (Edge) को WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माना जाएगा। उन्होंने WWE में काम करते हुए कई सारे दिग्गज सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ा है और कई स्टार्स को पराजित किया हुआ है। ऐज ने पहले टैग टीम सुपरस्टार के रूप में अपना डेब्यू किया था लेकिन बाद में उन्होंने सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में बड़ा नाम बनाया।ऐज 2011 में अपने करियर के टॉप पर थे और बढ़िया तरह से काम कर रहे थे। हालांकि, उन्हें चोट की वजह से रिटायर होना पड़ा था। यह सही मायने में काफी ज्यादा निराशाजनक चीज़ थी। हर कोई उन्हें लड़ते हुए देखना चाहता था। सालों तक वो रेसलिंग से दूर रहे लेकिन रॉयल रंबल (Royal Rumble 2020) में उनकी वापसी देखने को मिली। View this post on Instagram Instagram Postउन्होंने सरप्राइज एंट्री करते हुए सभी को चौंकाया। फैंस काफी ज्यादा खुश थे .इसके बाद से लगातार ऐज WWE में नजर आ रहे हैं और उन्होंने कई सारे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ ड्रीम मैच दिए हैं। अब उम्मीद है कि उनके ऐतिहासिक करियर का अंत सही तरह से होगा।