WWE न्यूज़: 1 रैसलर को WWE ने रिलीज़ किया, दूसरे ने कंपनी छोड़ी

It's been a busy day for WWE

द माइटी पिछले कुछ समय से NXT टैग टीम डिवीज़न में अपने कदम जमाने की कोशिश में लगी हुई थी। लेकिन अब ऐसा लगता है कि शेन थॉर्न को अकेले काम करना होगा क्योंकि अब WWE ने उनके टैग टीम पार्टनर निक मिलर को कंपनी से रिलीज़ दिया है।

Ad

Squared Circle Sirens के अनुसार, WWE ने निक मिलर को कंपनी की वेबसाइट से भी हटा दिया है, जो पिछले कुछ सालों से द माइटी का हिस्सा हैं। मिलर साल 2016 से कंपनी के लिए काम कर रहे थे। द माइटी में उनके पार्टनर शेन थॉर्न थे, जिन्हें कंपनी ने नहीं निकाला है।

इसके बाद WWE ने अपनी वेबसाइट से भी मिलर का नाम हटा दिया है जबकि थॉर्न का नाम अभी भी वहीं पर है।

कुछ महीनों पहले इस टीम का नया एटीट्यूड देखने को मिल रहा था और इस कारण इन दोनों को NXT लॉकर रूम के ज्यादातर रैसलर्स पसंद नहीं कर रहे थे। इस हफ्ते की NXT में हमें ओनी लॉर्कन और डैनी बर्च ने द माइटी को हरा दिया था और अब शायद उन्हें एक बड़ा पुश मिल सकता है।

ताईशैन डॉन्ग ने इस साल जनवरी में कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था लेकिन अफवाहों के अनुसार उन्होंने अब कंपनी को छोड़ दिया है। डॉन्ग को लगा कि WWE में उनका करियर काफी अच्छा होगा लेकिन ऐसा होने से पहले उन्होंने कंपनी को छोड़ दिया।

इस बारे में WWE ने अब तक कुछ भी नहीं कहा है लेकिन WWE की वेबसाइट से मिलर का नाम हटाया गया है और इससे ये पता लगता है कि कुछ जरूर हुआ है। थॉर्न को अब कंपनी के अंदर एक सिंगल्स सुपरस्टार बनाया जा सकता है। लेकिन जब एलिस्टर ब्लैक और बडी मर्फी की टीम को तोड़ा गया था, तब मर्फी को अपनी वापसी करने में एक साल से ज्यादा का समय लगा था। इसलिए ऐसा कहा जा सकता है कि थॉर्न भी इतनी जल्दी कंपनी के अंदर अपनी वापसी नहीं करेंगे।

Get WWE News in Hindi Here

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications