WWE Hell in a Cell 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट से पूर्व आखिरी रॉ (Raw) एपिसोड में सभी मैचों को अच्छे तरीके से हाइप करने की कोशिश की गई। इनमें कोडी रोड्स (Cody Rhodes), बैकी लिंच (Becky Lynch) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) समेत अन्य सभी सुपरस्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन कर Raw को यादगार बनाने का प्रयास किया।मगर Raw का ये एपिसोड कुछ सुपरस्टार्स के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ है तो कुछ के लिए बेकार भी रहा। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 2 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें Raw में मजबूत दिखाया गया और 2 जिन्हें Hell in a Cell से पूर्व बहुत कमजोर दिखाया गया है।#)WWE सुपरस्टार असुका - कमजोरWWE@WWEAsuka = @WWEAsuka @BiancaBelairWWE @BeckyLynchWWE #WWERaw1268253Asuka = 👀@WWEAsuka @BiancaBelairWWE @BeckyLynchWWE #WWERaw https://t.co/A21vFa8BdiWWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की शुरुआत बैकी लिंच के सैगमेंट से हुई, जिसमें कुछ समय बाद असुका और उसके बाद मौजूदा रॉ विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर भी बाहर आईं। ब्लेयर, जिन्हें Hell in a Cell 2022 में बैकी लिंच और असुका के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपने टाइटल को डिफेंड करना है।इस सैगमेंट में पहले बैकी ने अटैक किया, लेकिन बाद में दोनों बेबीफेस सुपरस्टार्स ने बैकी को पीटकर वहां से जाने पर मजबूर कर दिया। वहीं बियांका ब्लेकर के साथ हुए मैच में जापानी रेसलर को बेहद आसान तरीके से पिन के जरिए हार मिली, जो साबित करता है कि Hell in a Cell 2022 में भी असुका को बहुत कमजोर दिखाया जा सकता है।#)एजे स्टाइल्स, फिन बैलर और लिव मॉर्गन - मजबूतWWE@WWEDo @FinnBalor, @AJStylesOrg & @YaOnlyLivvOnce have the momentum heading into #HIAC this Sunday?#WWERaw2123365Do @FinnBalor, @AJStylesOrg & @YaOnlyLivvOnce have the momentum heading into #HIAC this Sunday?#WWERaw https://t.co/UYxEErSNNRकुछ हफ्ते पहले एजे स्टाइल्स और ऐज, एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन बने हुए थे, लेकिन अब उनकी सिंगल्स फ्यूड, 2 टीमों की फ्यूड बन चुकी है। एक तरफ रेटेड-आर सुपरस्टार को डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली का साथ मिल रहा है और उनकी टीम को द जजमेंट डे नाम दिया गया है। वहीं एजे स्टाइल्स के साथ लिव मॉर्गन और फिन बैलर हैं।Raw में इस हफ्ते लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली का अन-ऑन-वन मैच हुआ और इस दौरान एजे स्टाइल्स और डेमियन प्रीस्ट रिंगसाइड पर मौजूद रहे। इस मैच में प्रीस्ट ने रिप्ली की मदद करने की कोशिश की, लेकिन स्टाइल्स ने आकर प्रीस्ट पर हमला कर दिया और अगले ही पल मौके का फायदा उठाकर मॉर्गन ने रिप्ली को पिन कर अपनी जीत पक्की की। मैच के बाद बेबीफेस सुपरस्टार्स की टीम ने द जजमेंट डे के मेंबर्स को बुरी तरह पीटा।#)ओमोस - कमजोरWWE@WWESPEAR SPEAR SPEAR SPEAR SPEAR SPEAR SPEAR!@fightbobby is READY for #HIAC this Sunday!608148SPEAR SPEAR SPEAR SPEAR SPEAR SPEAR SPEAR!@fightbobby is READY for #HIAC this Sunday! https://t.co/a1CETZ46EYआपको बता दें कि Hell in a Cell 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में बॉबी लैश्ले का सामना 2-ऑन-1 हैंडीकैप मैच में ओमोस और MVP से होना है। उस मुकाबले के संबंध में इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ। पहले लैश्ले ने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए और उसके बाद टेबल को रिंग से बाहर कर दिया।इस बीच सिक्योरिटी गार्ड्स ने ओमोस और लैश्ले को फाइट करने से रोका, लेकिन दोनों ने गार्ड्स को पीट-पीटकर बाहर कर दिया। वहीं सेड्रिक एलेक्जेंडर ने भी लैश्ले पर हमला किया, लेकिन लैश्ले ने जबरदस्त वापसी करते हुए ओमोस को टेबल पर खतरनाक अंदाज में स्पीयर देकर दिखाया कि उन्हें Hell in a Cell 2022 में हैंडीकैप मैच का कोई डर नहीं है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।