WWE में हाल में एक कहानी चल रही थी जिसमें लेसी इवांस (Lacey Evans) और रिक फ्लेयर (Ric Flair) थे और इस कहानी के दौरान लेसी ने ये घोषणा कर दी कि वो प्रेग्नेंट हैं। ऐसा लगा कि ये शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) के साथ चल रही उनकी लड़ाई का एक हिस्सा है लेकिन जब ये जानकारी मिली कि वो वाकई में प्रेग्नेंट हैं तो इस कहानी को खत्म कर दिया गया।ये भी पढ़ें: WWE की तीन प्रेग्नेंसी जो सच थी और 3 जो कहानी का हिस्सा थींWWE में ऐसी कई महिला रेसलर्स रही हैं जिन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान चैंपियनशिप अपने नाम रखी जबकि कई अन्य बच्चे को जन्म देने के बाद चैंपियन बनीं। इसको ध्यान में रखते हुए आइए नजर डालते हैं उन महिला रेसलर्स पर जिन्होंने ये कीर्तिमान अपने नाम किए और जो अपने काम से फैंस को प्रेरित करती रहती हैं:ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में नहीं जाना चाहिए था और 2 जिन्हें जाने की सख्त जरूरत है#5 एक माँ के तौर पर WWE में चैंपियन रहीं: असुकाCan @WWEAsuka retain the #WWERaw #WomensTitle or will @MsCharlotteWWE become the NEW Raw Women's Champion?! pic.twitter.com/ln63ToWsaO— WWE (@WWE) June 23, 2020WWE सुपरस्टार असुका ने पिछले साल विमेंस Money In The Bank मैच जीता था और तब उन्हें ऐसा लगा था कि उन्होंने वो ब्रीफकेस अपने नाम कर लिया है। इससे उलट बैकी लिंच ने उन्हें बताया कि वो मैच असल में Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए था और वो नई चैंपियन हैं। बैकी लिंच ने टाइटल इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि वो प्रेग्नेंट थीं।असुका अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में ज्यादा बात नहीं करती हैं लेकिन बैकी लिंच ने ये जानकारी हाल में साझा की थी कि Raw विमेंस चैंपियन एक माँ हैं। वो अपने जीवन के सभी काम बेहद खूबसूरती से करती हैं और ये उनके काम का कमाल ही है कि फैंस उन्हें बेहद पसंद करते हैं।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने सीमाएं लांघीWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।