इंडी हार्टवेल ने लाइव शो में डेक्सटर लूमिस से प्यार का इज़हार किया
अपने पार्टनर को रिंग में किसी लाइव शो के दौरान प्रोपोज़ करने की लिस्ट में सबसे नया नाम NXT सुपरस्टार इंडी हार्टवेल का है, जिन्होंने हालिया NXT के एपिसोड में साथी रेसलर डेक्सटर लूमिस को शादी के लिए प्रोपोज़ किया। NXT के इस एपिसोड में हार्टवेल और लूमिस ने टीम बनाकर जेसी केमिया और रॉबर्ट स्टोन की टीम को हराया। अगले ही पल हार्टवेल ने अपने घुटनों पर बैठकर लूमिस को प्रोपोज़ किया, जिसके लिए लूमिस ने हां कर दी है।
Edited by Aakanksha