शेमस और ईसाबैला रेविला ने बाद में बताया
इसी साल जुलाई में शेमस ने अपनी पार्टनर ईसाबैला रेविला से सगाई की है। रेविला ने इंस्टाग्राम पर अपनी शेमस के साथ कई तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि शेमस ही उनके आदर्श लाइफ पार्टनर हैं और उन्होंने प्रोपोज़ल को स्वीकार कर लिया है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार वो साल 2018 से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन उन्होंने अपनी सगाई की पुष्टि करने तक अपने रिलेशन की खबर को सबसे छुपाकर रखा था।
Edited by Aakanksha