2 WWE Superstars जिन्हें WrestleMania 38 तक चैंपियन बने रहना चाहिए और 2 जिन्हें पहले ही टाइटल हार जाना चाहिए

Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच और WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच और WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

WWE में वर्तमान समय में रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) की शुरुआत हो चुकी है। इस वक्त WWE में अगले इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2022 के लिए बिल्ड-अप जारी है और सउदी अरब में होने जा रहे इस इवेंट के लिए अब तक कुल 6 मैचों का ऐलान किया जा चुका है। बता दें, इस प्रीमियम लाइव इवेंट के आयोजन में दो हफ्ते से भी कम समय रह गया है और इस इवेंट का आयोजन 19 फरवरी को होने जा रहा है।

वहीं, अगर WrestleMania 38 की बात की जाए तो इस सबसे बड़े इवेंट के लिए अभी से ही कंपनी ने मैच कार्ड तैयार करना शुरू कर दिया है। बता दें, WrestleMania 38 के लिए अभी तक यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) vs रोंडा राउजी (Ronda Rousey) का मैच बुक किया जा चुका है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WrestleMania 38 तक चैंपियन बने रहना चाहिए और 2 जिन्हें पहले ही टाइटल हार जाना चाहिए।

1- WWE आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा को WrestleMania 38 से पहले अपना टाइटल हार जाना चाहिए

WWE में शिंस्के नाकामुरा को आईसी चैंपियन बने हुए कई महीने बीत चुके हैं। नाकामुरा में बेहतरीन आईसी चैंपियन बनने की क्षमता मौजूद है लेकिन उन्हें आईसी चैंपियन के रूप में काफी खराब बुकिंग दी गई। यही वजह है कि फैंस का आईसी चैंपियनशिप से ध्यान हट चुका है। चूंकि, नाकामुरा साधारण आईसी चैंपियन साबित हुए हैं इसलिए उन्हें WrestleMania 38 तक चैंपियन बनाए रखने के बजाए इस इवेंट से पहले ही टाइटल हारने के लिए बुक करना चाहिए।

वर्तमान समय में टाइटल चेंज कराके ही फैंस का ध्यान आईसी चैंपियनशिप की ओर आकर्षित किया जा सकता है। बता दें, Elimination Chamber से ठीक पहले SmackDown के एपिसोड में नाकामुरा को सैमी जेन के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड करना है। देखा जाए तो इस मैच में सैमी जेन द्वारा शिंस्के नाकामुरा को हराकर नया आईसी चैंपियन बनना चाहिए।

1- WWE सुपरस्टार बैकी लिंच को WrestleMania 38 तक Raw विमेंस चैंपियन बने रहना चाहिए

WWE सुपरस्टार बैकी लिंच वर्तमान समय में Raw विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं। देखा जाए तो Raw विमेंस चैंपियन के रूप में अभी तक बैकी लिंच का रन काफी शानदार रहा है। यही कारण है कि WrestleMania 38 से पहले उनसे टाइटल वापस लेना सही नहीं रहेगा और इस वजह से इस बड़े इवेंट में उनकी चैंपियन के रूप में एंट्री होनी चाहिए।

बता दें, WWE के अगले इवेंट के लिए विमेंस Elimination Chamber मैच बुक किया जा चुका है। इस मैच के विजेता को WrestleMania 38 में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा। बता दें, इस मैच में एक मिस्ट्री सुपरस्टार भी एंट्री लेने वाली हैं और इस बात की संभावना ज्यादा है कि मैच में मिस्ट्री सुपरस्टार की ही जीत होगी।

2- WWE यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट को WrestleMania 38 से पहले टाइटल हार जाना चाहिए

WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट ने SummerSlam 2021 में शेमस को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीता था। वर्तमान समय में प्रीस्ट को यूएस चैंपियन बने काफी लंबा वक्त बीत चुका है और यही वजह है कि अब किसी दूसरे सुपरस्टार को यूएस चैंपियन बना देना चाहिए। बता दें, इस हफ्ते Raw में एजे स्टाइल्स ने प्रीस्ट को हराकर यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी।

अब अगले हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच चैंपियनशिप मैच होने जा रहा है और इस मैच में स्टाइल्स द्वारा प्रीस्ट को हराकर नया यूएस चैंपियन बनना चाहिए। अगर डेमियन प्रीस्ट यूएस टाइटल हारते हैं तो उन्हें रेड ब्रांड में कुछ नया करने का मौका मिलेगा। यही नहीं, उनके यूएस टाइटल हारने के बाद उन्हें मेन इवेंट सीन में भी पुश दिया जा सकता है। बता दें, बॉबी लैश्ले को भी यूएस टाइटल हारने के बाद ही बड़ा पुश दिया गया था।

2- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को WrestleMania 38 तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहना चाहिए

रोमन रेंस वर्तमान समय में इतिहास के सबसे लंबे समय तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने वाले WWE सुपरस्टार बन चुके हैं। अपने इस चैंपियनशिप रन के दौरान रोमन ने कई बड़े स्टार्स को हराया है और अब वो Elimination Chamber 2022 इवेंट में गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। देखा जाए तो रोमन रेंस का गोल्डबर्ग जैसे पार्ट टाइम सुपरस्टार के खिलाफ मैच में अपना टाइटल हारना सही रहेगा।

यही नहीं, रोमन रेंस WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं। अगर रोमन WrestleMania से पहले अपना टाइटल हार जाते हैं तो उनका लैसनर के खिलाफ मैच देखने को नहीं मिल पाएगा। यही कारण है कि रोमन को WrestleMania 38 तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहना चाहिए।

Quick Links