2 WWE Superstars जिन्हें 2023 में चैंपियन जरूर बनना चाहिए और 2 जो शायद नहीं बन पाएंगे

superstars should become champion in 2023
2023 में कुछ WWE सुपरस्टार्स चैंपियन बन सकते हैं

WWE: WWE के 2023 सीजन की शुरुआत रॉयल रंबल (Royal Rumble) के धमाकेदार एक्शन के साथ हुई थी। उसके बाद एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) भी अच्छा इवेंट साबित हुआ और अब रेसलमेनिया (WrestleMania 39) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और आने वाले बड़े इवेंट्स भी इसी तरह फैंस का भरपूर मनोरंजन करते रहेंगे।

मौजूदा समय की बात करें तो कई सुपरस्टार्स को बड़ा पुश मिल रहा है और संभव ही वो बहुत जल्द कोई चैंपियनशिप जीत सकते हैं, लेकिन कुछ ऐसे नाम भी हैं जिनके इस साल कोई टाइटल जीतने की संभावना बहुत कम है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 2 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें 2023 में चैंपियन जरूर बनना चाहिए और 2 जो शायद नहीं बन पाएंगे।

#)WWE सुपरस्टार ब्रे वायट - शायद चैंपियन नहीं बन पाएंगे

This moment justified a lifetime of sacrifices for me. A lifetime of people treating my uniqueness like it was a disease. Through all the bad times I never changed myself to fit anyone’s narrative. I’m proud of that. Thank you Taker. #SuckItLAKnight https://t.co/nQHYWNq7CL

ब्रे वायट ने Extreme Rules 2022 में WWE में वापसी की थी और उससे पहले जिस तरह उनके किरदार को हाइप किया गया, उससे ऐसा प्रतीत होने लगा था कि उन्हें आते ही मेन इवेंट पुश मिलने वाला है। उनके कैरेक्टर को बहुत सब्र के साथ बिल्ड करने की कोशिश की गई है और अब स्थिति ये है कि रिटर्न के बाद उन्होंने एक ही मैच लड़ा है।

इस समय उम्मीद की जा रही है कि WrestleMania 39 में उनकी भिड़ंत बॉबी लैश्ले से होगी। चूंकि दोनों की फ्यूड को कुछ खास तरीके से बिल्ड नहीं किया गया है, इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि स्टोरीलाइन को लंबे समय तक जारी रखते हुए इसे दिलचस्प बनाने की कोशिश की जा सकती है।

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि वायट के किरदार को बिल्ड करने में बहुत ज्यादा समय लिया जा रहा है और चूंकि लैश्ले कोई चैंपियन नहीं हैं, इसलिए उनके साथ स्टोरीलाइन में शामिल रहते वायट का चैंपियन बनना मुमकिन नहीं है। उम्मीद है कि वो साल के अंत तक किसी टाइटल फ्यूड का हिस्सा बन सकते हैं, लेकिन उनके चैंपियन बनने की संभावनाएं बहुत कम हैं।

#)रिया रिप्ली - चैंपियन जरूर बनना चाहिए

रिया रिप्ली ने मार्च 2021 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और कुछ ही हफ्तों बाद वो WrestleMania 37 में ओस्का को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बनीं। उस समय ऐसा लग रहा था जैसे रिप्ली को चैंपियन बनाने में जल्दबाजी कर दी गई है। उस समय उनके पास ज्यादा अच्छा मोमेंटम नहीं था, लेकिन मौजूदा समय में वो रोस्टर की टॉप हील फीमेल रेसलर्स में से एक बन चुकी हैं।

द जजमेंट डे ने उनके करियर में नए रंग भरे हैं और 2023 विमेंस Royal Rumble विजेता बनने के बाद उन्होंने WrestleMania 39 में SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को चैलेंज करने का फैसला लिया था। इस समय उन्हें बहुत शानदार लय हासिल है और टाइटल जीतने की हकदार भी हैं। ये टाइटल जीत उनकी कंपनी की टॉप सुपरस्टार्स में से एक के रूप में लिगेसी को भी मजबूती देगी।

#)एलेक्सा ब्लिस - शायद चैंपियन नहीं बन पाएंगी

"Believe Nothing You Hear and Half of What You See" #wednesday #WednesdayAddams https://t.co/UCn0G5MrJ0

जब ब्रे वायट की WWE में वापसी हुई तो उसके कुछ समय बाद ही ऐसे संकेत दिए जाने लगे थे कि वायट की सुपरपावर एलेक्सा ब्लिस पर हावी हो रही हैं। कई बार स्पष्ट संकेत दिए गए कि ब्लिस जल्द अपने पुराने किरदार में वापसी कर उस वायट 6 फैक्शन का हिस्सा बन सकती हैं, जो काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ था।

कुछ समय पूर्व उनकी बुकिंग को देखकर लग रहा था जैसे उन्हें चैंपियनशिप जीतने के लिए तैयार किया जा रहा है, लेकिन अब स्थिति ऐसी है कि उन्हें कई हफ्तों से ऑन-स्क्रीन भी नहीं देखा गया है। WrestleMania के बाद हो सकता है कि उन्हें कोई स्टोरीलाइन दी जाए, लेकिन उनकी मौजूदा स्थिति को देखकर नहीं लगता कि वो 2023 के अंत तक कोई टाइटल जीत पाएंगी।

#)सैमी ज़ेन - चैंपियन जरूर बनना चाहिए

Today marks my 21st anniversary as a pro wrestler. My 20th year in the business was somehow my best. It started crazy and it ended crazy, with an incredible range of emotions in between.Thanks to everyone who came on the ride with me. Lots of love. https://t.co/m4X3DVXklF

सैमी ज़ेन बहुत दिक्कतों का सामना करने के बाद द ब्लडलाइन के Honorary मेंबर बने थे, लेकिन Royal Rumble 2023 में उन्होंने अपने रियल लाइफ फ्रेंड, केविन ओवेंस के बचाव में आकर रोमन रेंस पर अटैक कर दिया था। उन्होंने Elimination Chamber 2023 में ट्राइबल चीफ को चैलेंज किया, लेकिन चैंपियन बनने में नाकाम रहे।

काफी लोगों का मानना है कि ज़ेन ही वो सुपरस्टार हैं, जिन्हें रोमन के टाइटल रन को अंत करने के लिए बुक किया जाना चाहिए था। खैर वो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन तो नहीं बन पाए, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि WrestleMania 39 में उनकी और केविन ओवेंस की टीम द उसोज़ को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन बन सकती है और वो द ब्लडलाइन पर किसी ना किसी तरह की जीत के हकदार भी हैं, फिर चाहे वो रोमन के खिलाफ आए या उसोज़ के खिलाफ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment