WWE इस वक्त SummerSlam पीपीवी के तैयारियों में व्यस्त है और WWE सुपरस्टार्स भी इस पीपीवी में होने जा रहे अपने-अपने मैचों के लिए तैयारियां कर रहे हैं। आपको बता दें, WWE में इस वक्त कई ऐसे सुपरस्टार्स की जोड़ियां मौजूद हैं जो काफी समय से कंपनी में साथ मिलकर काम कर रही हैं। इनमें से अधिकतर जोड़ियों को एक टीम के रूप में WWE में काफी सफलता मिली है।
इनमें से कुछ जोड़ियों को WWE में काम करते हुए काफी लंबा वक्त बीत चुका है। यही कारण है कि WWE इनमें से कुछ जोड़ियों को आने वाले समय में अलग करने की कोशिश कर सकती है। कई ऐसी जोड़ियां हैं जिनका टूटना WWE प्रोग्रामिंग के हिसाब से फायदेमंद साबित हो सकता है और यह देखना रोचक होगा कि इस चीज को लेकर कंपनी क्या फैसला लेने वाली है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें अपने पार्टनर से अलग हो जाना चाहिए और 2 जिन्हें अलग नहीं होना चाहिए।
2- कमांडर अजीज को WWE में पूर्व आईसी चैंपियन अपोलो क्रूज से अलग हो जाना चाहिए
कमांडर अजीज ने WrestleMania 37 में डेब्यू करते हुए अपोलो क्रूज को नया WWE आईसी चैंपियन बनने में मदद की थी। इसके बाद से ही कमांडर अजीज SmackDown में अपोलो क्रूज के बॉडीगार्ड के रूप में काम कर रहे हैं और क्रूज के लंबे समय तक आईसी चैंपियन बने रहने के पीछे कमांडर अजीज का बहुत बड़ा हाथ रहा था। हालांकि, पिछले हफ्ते SmackDown में हुए मैच में शिंस्के नाकामुरा, अपोलो क्रूज को हराकर नए आईसी चैंपियन बने थे।
देखा जाए तो पिछले कुछ समय में क्रूज के परफॉर्मेंस में काफी गिरावट आई है और कमांडर अजीज को भी उनके साथ रहने से कोई फायदा नहीं हो रहा है। यही कारण है कि कमांडर अजीज को अपोलो क्रूज से अलग हो जाना चाहिए। अजीज का SmackDown में क्रूज से अलग होना उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। कमांडर अजीज करीब 6 फीट 9 इंच लंबे हैं और अगर वह क्रूज से अलग होते हैं तो उन्हें ब्लू ब्रांड में एक मॉन्स्टर के रूप में बुक किया जा सकता है।
2- डॉमिनिक को WWE SmackDown में रे मिस्टीरियो से अलग नहीं होना चाहिए
डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो WWE SummerSlam में द उसोज के खिलाफ SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होंगे। देखा जाए तो डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो ने अभी तक टैग टीम के रूप में काफी शानदार काम किया है और यह टीम कुछ वक्त पहले तक SmackDown टैग टीम चैंपियंस हुआ करती थी।
WWE सुपरस्टार डॉमिनिक अभी काफी युवा हैं और सिंगल्स स्टार के रूप में करियर शुरू करने से पहले उन्हें अभी काफी कुछ सीखना बाकी है। यही कारण है कि डॉमिनिक को इस वक्त रे मिस्टीरियो से अलग करना सही नहीं रहेगा।
1- शायना बैजलर को WWE में नाया जैक्स से अलग हो जाना चाहिए
नाया जैक्स कुछ हफ्ते पहले Raw के एक एपिसोड में रिया रिप्ली के खिलाफ मैच के दौरान लहूलुहान हो गई थीं। आपको बता दें, रिया इस मैच में नाया जैक्स को रोल अप के जरिए हराने में कामयाब रही थीं और मैच खत्म होने के बाद नाया और बैजलर के बीच में बहस देखने को मिली थी।
संभव है कि WWE ने इस चीज के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के अलग होने के संकेत देने की कोशिश की है। वैसे भी, इन दोनों सुपरस्टार्स को टीम के रूप में काम करते हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। अगर यह टीम टूटती है तो बैजलर को एक बार फिर सिंगल्स स्टार के रूप में कम्पीट करने का मौका मिल पाएगा।
1- WWE Raw टैग टीम चैंपियन ओमोस को एजे स्टाइल्स से अलग नहीं होना चाहिए
एजे स्टाइल्स और ओमोस WWE WrestleMania 37 में न्यू डे को हराकर नए Raw टैग टीम चैंपियंस बने थे। देखा जाए तो इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने Raw टैग टीम चैंपियंस के रूप में रेड ब्रांड में अपना दबदबा बना रखा है और अभी तक इन दोनों सुपरस्टार्स ने चैंपियंस के रूप में काफी अच्छा काम किया है। हालांकि, ओमोस को अभी अपने पार्टनर एजे स्टाइल्स से काफी कुछ सीखना बाकी है।
यही कारण है कि WWE में अभी ओमोस को एजे स्टाइल्स से अलग नहीं करना चाहिए। आपको बता दें, ओमोस इस हफ्ते Raw में रैंडी ऑर्टन का सामना करने जा रहे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी मजेदार मैच होने वाला है और यह देखना रोचक होगा कि रैंडी ऑर्टन, ओमोस जैसे भीमकाय सुपरस्टार को कितनी कड़ी टक्कर दे पाते हैं। इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि इस मैच के बाद SummerSlam में Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स & ओमोस vs रैंडी ऑर्टन & रिडल का मैच बुक किया जा सकता है।