2- डॉमिनिक को WWE SmackDown में रे मिस्टीरियो से अलग नहीं होना चाहिए
डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो WWE SummerSlam में द उसोज के खिलाफ SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होंगे। देखा जाए तो डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो ने अभी तक टैग टीम के रूप में काफी शानदार काम किया है और यह टीम कुछ वक्त पहले तक SmackDown टैग टीम चैंपियंस हुआ करती थी।
WWE सुपरस्टार डॉमिनिक अभी काफी युवा हैं और सिंगल्स स्टार के रूप में करियर शुरू करने से पहले उन्हें अभी काफी कुछ सीखना बाकी है। यही कारण है कि डॉमिनिक को इस वक्त रे मिस्टीरियो से अलग करना सही नहीं रहेगा।
1- शायना बैजलर को WWE में नाया जैक्स से अलग हो जाना चाहिए
नाया जैक्स कुछ हफ्ते पहले Raw के एक एपिसोड में रिया रिप्ली के खिलाफ मैच के दौरान लहूलुहान हो गई थीं। आपको बता दें, रिया इस मैच में नाया जैक्स को रोल अप के जरिए हराने में कामयाब रही थीं और मैच खत्म होने के बाद नाया और बैजलर के बीच में बहस देखने को मिली थी।
संभव है कि WWE ने इस चीज के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के अलग होने के संकेत देने की कोशिश की है। वैसे भी, इन दोनों सुपरस्टार्स को टीम के रूप में काम करते हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। अगर यह टीम टूटती है तो बैजलर को एक बार फिर सिंगल्स स्टार के रूप में कम्पीट करने का मौका मिल पाएगा।