1- WWE Raw टैग टीम चैंपियन ओमोस को एजे स्टाइल्स से अलग नहीं होना चाहिए
एजे स्टाइल्स और ओमोस WWE WrestleMania 37 में न्यू डे को हराकर नए Raw टैग टीम चैंपियंस बने थे। देखा जाए तो इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने Raw टैग टीम चैंपियंस के रूप में रेड ब्रांड में अपना दबदबा बना रखा है और अभी तक इन दोनों सुपरस्टार्स ने चैंपियंस के रूप में काफी अच्छा काम किया है। हालांकि, ओमोस को अभी अपने पार्टनर एजे स्टाइल्स से काफी कुछ सीखना बाकी है।
यही कारण है कि WWE में अभी ओमोस को एजे स्टाइल्स से अलग नहीं करना चाहिए। आपको बता दें, ओमोस इस हफ्ते Raw में रैंडी ऑर्टन का सामना करने जा रहे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी मजेदार मैच होने वाला है और यह देखना रोचक होगा कि रैंडी ऑर्टन, ओमोस जैसे भीमकाय सुपरस्टार को कितनी कड़ी टक्कर दे पाते हैं। इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि इस मैच के बाद SummerSlam में Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स & ओमोस vs रैंडी ऑर्टन & रिडल का मैच बुक किया जा सकता है।