2 WWE Superstars जिन्होंने Cody Rhodes को वापसी करने के बाद हराया है

2 superstars cody rhodes lost to after return
इन सुपरस्टार्स ने कोडी रोड्स को वापसी के बाद हराया है

Cody Rhodes: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने WWE WrestleMania 38 में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के मिस्ट्री अपोनेंट के तौर पर कंपनी में वापसी की थी, जहां उन्हें बड़ी जीत प्राप्त हुई। उसके बाद वो रॉलिंस, के अलावा रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ फिउड में शामिल रहे।

Ad

रोड्स को रिटर्न के बाद बहुत बड़े बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित किया गया है और उन्होंने अधिकांश मैचों में जीत दर्ज की है, लेकिन 2 मौकों पर हार भी झेलनी पड़ी। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 2 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने कोडी रोड्स को वापसी के बाद हराया है।

WWE में वापसी के बाद Cody Rhodes को हराने वाले 2 सुपरस्टार्स

-Cody Rhodes ने चोट से उबरने के बाद 2023 मेंस Royal Rumble मैच में वापसी की और धमाकेदार एंट्री लेकर इस मैच को जीता भी था। उन्होंने रंबल विजेता होने के चलते WrestleMania 39 के लिए अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज करने का निर्णय लिया।

रोड्स को मेनिया के बिल्ड-अप में इस तरह हाइप किया गया, जैसे उनके हाथों ट्राइबल चीफ के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत होने वाला है। उनका मैच बहुत करीबी रहा और ऐसा लगने लगा था जैसे द अमेरिकन नाईटमेयर जीत दर्ज करने वाले हैं, लेकिन अंत में सोलो सिकोआ ने इंटरफेयर करते हुए ट्राइबल चीफ को जीत दर्ज करने में मदद की थी।

youtube-cover
Ad

-WrestleMania 39 के बाद एक Raw एपिसोड में Cody Rhodes ने रोमन के सामने रीमैच की मांग रखी, लेकिन मांग पूरी ना होने पर उन्होंने सोलो सिकोआ और रोमन रेंस को टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया। उन्हें ब्रॉक लैसनर के रूप में मिस्ट्री टैग टीम पार्टनर मिला, लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले ही द बीस्ट ने रोड्स पर अटैक कर हील टर्न लिया था।

पहले रोड्स और लैसनर का Backlash 2023 में मैच बुक हुआ, जिसमें द अमेरिकन नाईटमेयर ने चौंकाने वाली जीत दर्ज की। उसके बाद Night of Champions के लिए उनका रीमैच बुक किया गया। सऊदी अरब में हुए इस इवेंट में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, लेकिन अंत में लैसनर के किमुरा लॉक के खिलाफ रोड्स के बेहोश होने के कारण उन्हें हारा हुआ घोषित कर दिया गया था।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications