फैंस का मनोरंजन करने के साथ-साथ WWE ने कई रैसलर्स को टीवी पर सभी के सामने निकाला भी है। इससे इन सुपरस्टार्स के लिए नई स्टोरीलाइन लिखी जाती है और फिर उनकी वापसी होती है। लेकिन कई बार असली में WWE ने रैसलर्स को कंपनी से निकाला है।
ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे हैं जो एक बार कंपनी से जाने के बाद दोबारा लौट कर नहीं आए। सीएम पंक इसका एक अच्छा उदाहरण होंगे।
साल 2018 अब लगभग ख़त्म और इस साल भी हमें ऐसा ही कुछ देखने को मिला था। आईये जानें ऐसे रैसलर्स के बारे में जिन्हें टीवी पर सभी ने सामने कंपनी से निकाला गया और कुछ ऐसे रैसलर्स जिन्हें असली में WWE ने निकाला था।
#1 रायनो
काफी सालों से रायनो रैसलिंग कर रहे हैं लेकिन कंपनी के अंदर उन्हें कभी भी बड़ा पुश नहीं दिया गया। वह एक समय पर ECW के चैंपियन थे लेकिन WWE के अंदर उनका इस्तेमाल सिर्फ एक जॉबर की तरह किया जा रहा था।
कुछ हफ्तों पहले ही रायनो को कंपनी से निकाला गया है। ऐसा करने के पीछे बैरन कॉर्बिन का हाथ था। वह उस समय रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर थे और अपनी मनमानी करते थे। उन्होंने हीथ स्लेटर और रायनो के बीच मैच करवाया और ये शर्त डाली की हारने वाले रैसलर को कंपनी से निकाल दिया जाएगा।
इस मैच में स्लेटर की जीत हुई और रायनो को रॉ को अलविदा कहना पड़ा। इसके तुरंत बाद उन्होंने रिटायरमेंट ले ली थी।
इसके बाद स्लेटर को कॉर्बिन ने रेफरी बना दिया था। TLC के अंदर हमें स्लेटर ब्रॉन स्ट्रोमैन और बैरन कॉर्बिन के मैच में रेफरी का काम करते हुए दिखे थे। इस मैच में उन्होंने अपने दोस्त के जाने का बदला लिया। अब कॉर्बिन रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर नहीं बल्कि सिर्फ एक आम रैसलर हैं।
Get WWE News in Hindi Here