WWE ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा की। दरअसल, WWE ने घोषणा करते हुए बताया कि उन्होंने 10 सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया है। इसमें समोआ जो (Samoa Joe), मिकी जेम्स (Mickie James), बिली के (Billie Kay), टकर (Tucker), मोजो राउली (Mojo Rawley), चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green), पेयटन रॉयस (Peyton Royce), बो डैलस (Bo Dallas), कलिस्टो (Kalisto), वैस्ली ब्लैक (Wesley Blake) का नाम शामिल है।ये भी पढ़ें:- WWE ने दिग्गज समोआ जो सहित अचानक 10 बड़े रेसलर्स को बाहर निकाल कर मचाया बवाल, कंपनी में मची अफरातफरीइस घोषणा से हर एक फैन काफी ज्यादा शॉक हो गया होगा। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जिनके रिलीज होने से फैंस दुःखी है। कुछ ऐसे भी रेसलर्स है जिन्हें रिलीज करके WWE ने काफी अच्छा काम किया है। ऐसे में हम 2 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें WWE द्वारा रिलीज नहीं करना चाहिए था और 2 जिन्हें रिलीज करके WWE ने काफी अच्छा निर्णय लिया है।2- रिलीज नहीं करना चाहिए था: WWE दिग्गज समोआ जोSamoa Joe was the only one to get this sort of reaction out of Brock Lesnar King shit pic.twitter.com/cvimHsSnrb— Alastair McKenzie🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿 (@mckenzieas93V2) April 15, 2021WWE ने समोआ जो को रिलीज करके फैंस को सबसे बड़ा शॉक दिया है। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि WWE इस दिग्गज को बाहर का रास्ता दिखा देगा। समोआ जो एक जबरदस्त सुपरस्टार थे और वो WWE को जबरदस्त फायदा करा सकते थे। पिछले कई महीनों से वो चोटिल जरूर थे लेकिन वो इस दौरान कमेंटरी में बढ़िया काम कर रहे थे।Samoa Joe rules. I'll be a fan of that man wherever he goes.— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) April 15, 2021ये भी पढ़ें:- 10 सुपरस्टार्स को निकालने के बाद ट्विटर पर पागल हुए फैंस, WWE को अपशब्द कहते हुए कहा शर्म करोफैंस के लिए बड़ा शॉक इसलिए था क्योंकि WrestleMania 37 में समोआ जो ने कमेंट्री की थी। इसके बावजूद उन्हें अचानक से कुछ दिनों बाद ही रिलीज कर दिया गया। कोई भी इससे खुश नहीं था। ट्विटर पर लगातार WWE के इस निर्णय को लेकर निंदा हो रही है और कोई इससे खुश नहीं है। समोआ जो ने खुद भी इस निर्णय पर प्रतिक्रिया लेकर निराशा जताई। WWE ने बड़ा निर्णय लेते हुए सबको चौंका दिया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।