WWE रॉयल रंबल के दौरान रैसलर्स अलग अलग नंबर्स पर एंट्री करते हैं और इस दौरान कई बार कुछ रैसलर्स एक से ज़्यादा बार इस मैच का हिस्सा बनते हैं। वैसे एक से ज़्यादा बार इस शो का हिस्सा बनना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि आप उन सबसे अच्छे 30 रैसलर्स में हैं जिन्हे ये मौका मिलता है, लेकिन अगर आप कोई ऐसे रैसलर हैं जिन्हें एक से ज़्यादा बार नंबर 30 पर एंट्री करने का मौका मिला है तो वो ये बताता है कि कंपनी आपको लेकर काफी अच्छी कहानी के साथ तैयार है या फिर आपके काम से उसे काफी लम्बे समय के लिए फायदा होने वाला है।
वैसे तो मैं इस आर्टिकल में 5 रैसलर्स के बारे में बात करना चाहता था, लेकिन ऐसे कुछ ही रैसलर्स है जो एक से ज़्यादा बार #30 पर एंट्री करने में कामयाब रहे हैं, और मैं उनके बारे में आपको बताने वाला हूँ:
#1 द अंडरटेकर
द अंडरटेकर ना केवल WWE बल्कि रैसलिंग बिज़नस में भी एक लेजेंड हैं, और अपने काम से उन्होंने इसे सच साबित किया है। उनके जैसी रैसलमेनिया स्ट्रीक किसी भी रैसलर के लिए पाना नामुमकिन है, और उनके जैसा प्रदर्शन भी नामुमकिन है। उनका काम बेहद अच्छा रहा है, और वो जिस तरह से खुद के किरदार को बेहतर करके हमेशा रेलेवेंट बने रहे हैं, वो कमाल है।
इन्होने 1997, 2003, और 2007 में 30वें नंबर पर एंट्री की है और इनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इस समय ऐसे कयास लग रहे हैं कि वो जल्द ही रिटायर करेंगे और हो सकता है कि इसकी शुरुआत अगले साल वाले शो के दौरान हो जाए।
वैसे उन्हें रिटायर होते देखना किसी को पसंद नहीं आएगा लेकिन अब उनका शरीर उन्हें ज़्यादा रैसलिंग करने की इज़ाज़त नहीं देता है और वो किसी भी और रोल में कंपनी के साथ जुड़े रह सकते हैं।
Get WWE News in Hindi here