आज ही के दिन 23 अगस्त 2015 को हुए समरस्लैम पीपीवी में सैथ रॉलिंस जॉन सीना को हराकर एक साथ WWE और यूएस चैंपियन बने थे। वो ऐसा कारनामा करने वाले शील्ड के इकलौते सुपरस्टार भी है। दरअसल उस समय जॉन सीना और सैथ रॉलिंस दोनों ही एक साथ फिउड में थे और यह दोनों ही स्टार्स उस दौरान चैंपियन भी थे, तो समरस्लैम में मैच के लिए इन दोनों ने अपने टाइटल को ही दांव पर लगा दिया। इन दोनों के बीच एक बेहतरीन मैच देखने को मिल रहा था और एक समय सीना चैंपियन बनने के करीब भी आए, लेकिन जोन स्टूवर्ट द्वारा सीना के ऊपर चेयर से किए गए हमले और उसके बाद उसी चेयर पर सैथ रॉलिंस द्वारा दिए गए पेडिग्री से सीना डबल चैंपियन बनने से चूक गए और रॉलिंस ने सीना को पिन कर इतना बड़ा कारनामा किया।
हालांकि सीना भी पीछे नहीं हटे, उन्होंने समरस्लैम के बाद हुई पहली रॉ में जोन स्टूवर्ट को एए देकर अपना बदला लिया और उसके बाद अगले पीपीवी में उन्होंने सैथ रॉलिंस को सिंगल्स मैच में हराकर अपने यूएस टाइटल को एक बार फिर हासिल किया। मौजूदा समय में सैथ रॉलिंस जहां शील्ड के अपने पूर्व साथी डीन एंब्रोज के साथ समरस्लैम पीपीवी में ही नए रॉ टैग टीम चैंपियन बने, तो जॉन सीना ने समरस्लैम में बैरन कॉर्बिन को मात दी और उसके बाद वो रॉ का हिस्सा बन गए। रॉलिंस फेस के तौर अपने टाइटल को शेमस और सिजेरो के खिलाफ डिफेंड करेंगे, तो सीना अभी के हिसाब से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज के साथ फिउड में आ सकते हैं, या फिर समोआ जो के साथ ड्रीम फिउड का भी हिस्सा बन सकते हैं। बात रॉलिंस और सीना के आपस में फिउड की करें, तो अभी के लिए फैंस को इसके लिए काफी इंताजार करना होगा, लेकिन फ्यूचर में यह फिउड जरूर देखने को मिल सकती है।