10 सुपरस्टार्स जो साल 2017 को अपना बना सकते हैं

WWE के दर्शकों को साल 2016 में बहुत बदलाव देखने मिला। हमने एक एरा का बदलाव देखा है और कई फ्री एजेंट्स को WWE के साथ जुड़ते देखा है। कई रिश्ते टूटे, कई जोड़ियाँ बनी और हमे नए चैंपियंस मिले। कहा जाये तो साल भर पहले उम्मीद के उल्ट कंपनी बिल्कुल अगल स्तिथि में है। मैं सच-सच कहूं तो मैंने कभी एजे स्टाइल्स, कैविन ओवन्स और शिंसुके नाकामुरा को WWE खिताबों के साथ देखने की उम्मीद नहीं की थी। ये अपने आप में ख़ुशी की बात है। अब ये मजेदार साल खत्म होनेवाला है। इसी के साथ हम सोच सकते हैं कि WWE के स्टोर में साल 2017 के लिए क्या होगा। क्या कंपनी में उन्ही टॉप स्टार्स का दबदबा होगा या कोई नया चेहरा ख़िताब हासिल करेगा? इसके लिए कई विकल्प मौजूद हैं लेकिन एक बात पक्की है साल 2017 में हमे कई चौंकानेवाली चीज़ें देखने मिल सकती है। जहाँ पर बात है कि अगले साल कौन सबसे आगे रहेगा, मैंने तीनों रॉस्टर रॉ, स्मैकडाउन और NXT पर नज़र डाली है। हर डिवीज़न में चैंपियन बनने योग्य टैलेंट हैं और उनमें साल 2017 में कंपनी को आगे बढ़ाने की क्षमता है। लेकिन ऐसा कौन कर सकता है? मैंने उस संख्या को 10 सुपरस्टार्स तक छोटी कर दी है। ये वो सुपरस्टार्स हैं जिनका साल 2017 अच्छा होगा। इन सभी पर एक नज़र डालिए और बताइये की किस-किस नाम पर आप सहमत है और किस पर नहीं है। मैंने जिसका नाम यहाँ पर नहीं बताया, उसका नाम आप हमें बता सकते हैं। ये रही 10 सुपरस्टार्स के नाम जिनका साल 2017 अच्छा होगा: #10 ब्रौन स्ट्रोमन braun_strowman_bio-1479308151-800 ये समझना मुश्किल है कि ब्रौन स्ट्रोमन केवल 2 साल रैसलिंग कर रहे हैं। दिसंबर 2014 में इस पहाड़ जैसे रैसलर ने अपने रैसलिंग करियर की शुरुआत की। उसके बाद वे वायट फैमिली खासकर ब्रे वायट के साथ काम करने लगे। ब्रौन ने फैमिली के साथ अपने समय का अच्छा इस्तेमाल किया और अपने आप को निखारा और आज इस स्तर तक पहुंचे हैं। सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ को स्ट्रोमन की बहुत जरूरत पड़ी थी। अगर वे इसी तरह से हावी रहे जिस्जे कईयों का मानना है तो उन्हें भविष्य ।के बाद पुश मिलेगा। स्ट्रोमन रोमन रेन्स से यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन जीत सकते हैं और ऐसा करना उनके लिए काफी फायेदमंद होगा। #9 सामोआ जो samoa_joe_bio-1479308066-800 अगर TNA के कुछ स्टार्स साल 2017 में WWE में कमाल कर जाएंगे तो उसे देखकर मुझे हैरानी नहीं होगी। जो, एरीज, यंग और रुड जैसे स्टार्स सभी TNA के टॉप स्टार्स रह चुके हैं और उन्हें हम जल्द ही मुख्य रॉस्टर में देख सकते हैं। उन TNA स्टार्स के मुकाबले सामोआ जो बहुत आगे हैं। NXT में आने के बाद से सामोआ जो ने सबमिशन और तकनीकी रैसलिंग पर ध्यान केंद्रित किया है। इतना ही नहीं उनके माइक स्किल्स में भी काफी सुधार हुआ है। सामोआ जो में वो बात है जिससे वे साल 2017 में कामयाब हो सकते हैं। #8 बॉबी रूड nxttakeoverii-bobby-1479308221-800 बात TNA के पूर्व चैंपियन स्टार्स की हो रही है तो उसमें हमे बॉबी रूड को भी गिनना चाहिए। टेकओवर ब्रुकलीन II में बॉबी का स्वागत जोर-शोर से हुआ था। उस समय के बाद से रूड के स्टॉक्स में बढ़ोतरी हुई है। रूड ऐसे रैसलर हैं जिनमें काफी अनुभव है और जल्द ही वे मुख्य रॉस्टर में अपनी छाप छोड़ सकते हैं। सच कहूं तो मेन रॉस्टर ही एकमात्र ऐसी जगह है जहाँ के रैसलर्स में अनुभवी बॉबी रूड से मुकाबला करने की क्षमता है। अगर वे जल्दी ही मुख्य रॉस्टर में आ गए तो उन्हें रॉस्टर के टॉप तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। रॉयल रम्बल पर WWE यूनिवर्स के सामने बॉबी रूड की एंट्री एक अच्छा आईडिया हो सकता है। #7 ब्रे वायट bray_wyatt_bio-1479308287-800 शायद ही किसी और रैसलर की आजतक दोबारा से नए ढंग से दिखाया गया होगा। खासकर ब्रे के हस्की हर्रिस गिम्मिक के बाद। ये मेरी खुद की राय है कि ब्रे वायट जैसा व्यक्तिव किसी और रैसलर का नहीं हो सकता। उन्होंने गिम्मिक के साथ जो किया है, वो किसी जादू से कम नहीं है। वे अपने किरदार को लेकर रिंग में उतरें हैं। उन्हें देखने में मजा आता है और खासकर उनका सिस्टर अबीगैल फिनिशर का कोई तोड़ नहीं है। ब्रे वायट लीडर हैं और उन्हें ख़िताब के लिए मुकाबला करना चाहिए। ब्रे थोड़े अलग हैं और यही उनकी अनोखी बात है। उनके ख़िताब जीतने से कंपनी में अलग तेजी आ जाएगी, दर्शकों में जोश भर जाएगा और उनकी कामयाबी का स्तर बढ़ जाएगा। #6 जॉन सीना john_cena_bio-b51ea9d0b6f475af953923ac7791391b-1-1479308391-800 रुक जाइये, पहले इसे लेकर मेरी बात तो सुन लीजिए। मैं जानता हूँ की साल 2017 में "द गाए" के लिए जॉन सीना आपके पहले विकल्प नहीं होंगे। लेकिन कंपनी अगर किसी खासकर हमे उनसे जुड़ा 16 का आंकड़ा नही भूलना चाहिए। मैं यहाँ पर बताना चाहूंगा कि मैं सीना का बड़ा प्रसंशक नहीं हूँ, लेकिन मैं उनकी उपलब्धियों का सम्मान करता हूँ और मैं ये भी चाहता हूँ की वे अपना 16 वां ख़िताब जीत जाएँ। #5 सैथ रॉलिन्स seth_rollins_bio-5b959c76bc8187e0697952267151501d-1479308429-800 हमे ये नहीं भूलना चाहिए की हमें रॉलिन्स के आखरी बार ख़िताब जीनते पर उनसे काफी उम्मीदें थी। जब उन्होंने रैसलमेमिया पर ब्रीफकेस कैश इन किया और ख़िताब जीता तो दर्शकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। हालांकि उनके चैंपियनशिप का दौर ज्यादा आकर्षक नहीं था। इसका दोष उनके हील टर्न और अथॉरिटी के दखल को जाता है। मेरे ख्याल से स्टेफ़नी मैकमैहन और ट्रिपल एच के पीछे खड़े रहकर उनके चैंपियनशिप की अहमियत कम हो गयी। सैथ के लिए अच्छी बात ये है कि वे बेबीफेस के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं। उन्हें कंपनी के टॉप पर रखने से ही आर्किटेक्ट की कामयाबी हो पाएगी। #4 शिंसुके नाकामुरा shinsuke-nakamura-645x366-1479308494-800 नाकामुरा भी एक ऐसे स्टार हैं जिन्हें टॉप तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। जापान में उनकी कामयाबी देखकर मैं यही सोचता था कि वे अपना करियर वहीँ खत्म करेंगे। लेकिन यूनाइटेड स्टेट्स में आने के बाद से उनका करियर काफी अच्छा रहा है। उन्होंने न केवल WWE के स्टाइल को अपनाया है, बल्कि वे उससे बेहतर काम कर रहे हैं। NXT चैंपियन के रूप में उन्होंने ये बताया है कि येलो ब्रैंड कितना अच्छा है और इसी के साथ उनकी और भी कई काबिलियत हमे पता चली हैं। नाकामुरा ऐसे स्टार हैं जिन्हें चमकाने की या फिर डेवलपमेंट की ज़रूरत नहीं है। उन्हें केवल मौके की ज़रूरत है और जिस दिन NXT ने एक या दो स्टार्स बना लिए, उस दिन नाकामुरा का मुख्य रॉस्टर में आना पक्का है। #3 केविन ओवन्स kevin-owens1-600x400-1478301203-800 कई बार मुझे अपने आप को ये बात याद दिलानी पड़ती है कि केविन ओवन्स WWE का हिस्सा हैं और इतना ही नहीं वे कंपनी के टॉप स्टार हैं और बड़ा ख़िताब जीत चुके हैं। WWE के साथ करार करने के बाद से ही ओवन्स अच्छा प्रदर्शन करते आये है और इसमें कोई चौंकने की बात नहीं है। उनके शेप और साइज़ के उल्ट उन्हें हर बार अपने आप को साबित करना पड़ा है। लेकिन ये बात से मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन को कोई फर्क नहीं पडता। मुझे लगता है उन्हें अपने आलोचकों को गलत साबित करना पसंद है। अभी वे जेरिको के साथ मिलकर अभी वे अच्छा काम कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है फिन बैलर की वापसी के बाद मुकाबला और रोमांचक हो जाएगा। #2 एजे स्टाइल्स aj_styles_bio-1479308712-800 WWE में आने के पहले एजे स्टाइल्स पूरी दुनिया जीतकर आएं थे और WWE में भी वे ये बात बता रहे हैं कि क्यों उन्हें "फेस डाट्स रन्स द प्लेस" कहा जाना चाहिए। खासकर उनके वन लाइनर्स से। कंपनी के टॉप हील के रूप में एजे स्टाइल्स ने काफी अच्छा काम किया है और स्मैकडाउन ल को रॉ बनाम स्मैकडाउन लाइव की भिड़ंत में हमेशा आगे रखा है। अगर वे एक बार वापस बेबीफेस बनते हैं तो उनका स्तर और ऊँचा हो जाएगा। ब्रैंड के विभाजन खासकर चैंपियन बनने के बाद स्टाइल्स बेहतरीन प्रदर्शन किये जा रहे हैं। सर्वाइवर सीरीज पर भी हमने उनका कमाल का प्रदर्शन देखा। अगर कोई एक ऐसा चैंपियन है जो पुरे आत्मविश्वास के साथ WWE में वापस पहले जैसी रौनक ला सकता है, तो वो है द फेनोमिनाल वन एजे स्टाइल्स। #1 फिन बैलर finn_balor_bio-1479308758-800 अगर फिन बैलर को समरस्लैम पर चोट नहीं लगती तो वे आज WWE यूनिवर्सल चैंपियन होते। खैर कोई नहीं, रैसलिंग में चोटें लगती रहती है, लेकिन मुझे पता है फिन बैलर वापसी करने के लिए उत्सुक होंगे और केविन ओवन्स से अपना ख़िताब वापस हासिल करना चाहेंगे। बैलर जल्द ही वापसी करेंगे जो जिसका इंतज़ार दुनिया भर के दर्शक कर रहे हैं। आते ही ओवन्स के साथ उनकी दुश्मनी शुरू होगी और ये बात अपने आप में कहानी सुनाती है। बैलर एक बड़े रैसलर हैं और उनके पास जितने मूव्स है शायद उतने मूव्स रॉस्टर के किसी और रैसलर के पास न हों। इसमें कोई शक नहीं की साल 2017 की अगुवाई करने के सबसे अच्छे विकल्प फिन बैलर होंगे। लेखक: जे कारपेंटर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications