WWE के दर्शकों को साल 2016 में बहुत बदलाव देखने मिला। हमने एक एरा का बदलाव देखा है और कई फ्री एजेंट्स को WWE के साथ जुड़ते देखा है।
कई रिश्ते टूटे, कई जोड़ियाँ बनी और हमे नए चैंपियंस मिले। कहा जाये तो साल भर पहले उम्मीद के उल्ट कंपनी बिल्कुल अगल स्तिथि में है।
मैं सच-सच कहूं तो मैंने कभी एजे स्टाइल्स, कैविन ओवन्स और शिंसुके नाकामुरा को WWE खिताबों के साथ देखने की उम्मीद नहीं की थी। ये अपने आप में ख़ुशी की बात है। अब ये मजेदार साल खत्म होनेवाला है। इसी के साथ हम सोच सकते हैं कि WWE के स्टोर में साल 2017 के लिए क्या होगा।
क्या कंपनी में उन्ही टॉप स्टार्स का दबदबा होगा या कोई नया चेहरा ख़िताब हासिल करेगा? इसके लिए कई विकल्प मौजूद हैं लेकिन एक बात पक्की है साल 2017 में हमे कई चौंकानेवाली चीज़ें देखने मिल सकती है। जहाँ पर बात है कि अगले साल कौन सबसे आगे रहेगा, मैंने तीनों रॉस्टर रॉ, स्मैकडाउन और NXT पर नज़र डाली है। हर डिवीज़न में चैंपियन बनने योग्य टैलेंट हैं और उनमें साल 2017 में कंपनी को आगे बढ़ाने की क्षमता है।
लेकिन ऐसा कौन कर सकता है?
मैंने उस संख्या को 10 सुपरस्टार्स तक छोटी कर दी है। ये वो सुपरस्टार्स हैं जिनका साल 2017 अच्छा होगा। इन सभी पर एक नज़र डालिए और बताइये की किस-किस नाम पर आप सहमत है और किस पर नहीं है। मैंने जिसका नाम यहाँ पर नहीं बताया, उसका नाम आप हमें बता सकते हैं।
ये रही 10 सुपरस्टार्स के नाम जिनका साल 2017 अच्छा होगा:
Published 23 Nov 2016, 10:01 IST