WWE में आने के पहले एजे स्टाइल्स पूरी दुनिया जीतकर आएं थे और WWE में भी वे ये बात बता रहे हैं कि क्यों उन्हें "फेस डाट्स रन्स द प्लेस" कहा जाना चाहिए। खासकर उनके वन लाइनर्स से। कंपनी के टॉप हील के रूप में एजे स्टाइल्स ने काफी अच्छा काम किया है और स्मैकडाउन ल को रॉ बनाम स्मैकडाउन लाइव की भिड़ंत में हमेशा आगे रखा है। अगर वे एक बार वापस बेबीफेस बनते हैं तो उनका स्तर और ऊँचा हो जाएगा। ब्रैंड के विभाजन खासकर चैंपियन बनने के बाद स्टाइल्स बेहतरीन प्रदर्शन किये जा रहे हैं। सर्वाइवर सीरीज पर भी हमने उनका कमाल का प्रदर्शन देखा। अगर कोई एक ऐसा चैंपियन है जो पुरे आत्मविश्वास के साथ WWE में वापस पहले जैसी रौनक ला सकता है, तो वो है द फेनोमिनाल वन एजे स्टाइल्स।
Edited by Staff Editor