अगर फिन बैलर को समरस्लैम पर चोट नहीं लगती तो वे आज WWE यूनिवर्सल चैंपियन होते। खैर कोई नहीं, रैसलिंग में चोटें लगती रहती है, लेकिन मुझे पता है फिन बैलर वापसी करने के लिए उत्सुक होंगे और केविन ओवन्स से अपना ख़िताब वापस हासिल करना चाहेंगे। बैलर जल्द ही वापसी करेंगे जो जिसका इंतज़ार दुनिया भर के दर्शक कर रहे हैं। आते ही ओवन्स के साथ उनकी दुश्मनी शुरू होगी और ये बात अपने आप में कहानी सुनाती है। बैलर एक बड़े रैसलर हैं और उनके पास जितने मूव्स है शायद उतने मूव्स रॉस्टर के किसी और रैसलर के पास न हों। इसमें कोई शक नहीं की साल 2017 की अगुवाई करने के सबसे अच्छे विकल्प फिन बैलर होंगे। लेखक: जे कारपेंटर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor