रुक जाइये, पहले इसे लेकर मेरी बात तो सुन लीजिए। मैं जानता हूँ की साल 2017 में "द गाए" के लिए जॉन सीना आपके पहले विकल्प नहीं होंगे। लेकिन कंपनी अगर किसी खासकर हमे उनसे जुड़ा 16 का आंकड़ा नही भूलना चाहिए। मैं यहाँ पर बताना चाहूंगा कि मैं सीना का बड़ा प्रसंशक नहीं हूँ, लेकिन मैं उनकी उपलब्धियों का सम्मान करता हूँ और मैं ये भी चाहता हूँ की वे अपना 16 वां ख़िताब जीत जाएँ।
Edited by Staff Editor