हमे ये नहीं भूलना चाहिए की हमें रॉलिन्स के आखरी बार ख़िताब जीनते पर उनसे काफी उम्मीदें थी। जब उन्होंने रैसलमेमिया पर ब्रीफकेस कैश इन किया और ख़िताब जीता तो दर्शकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। हालांकि उनके चैंपियनशिप का दौर ज्यादा आकर्षक नहीं था। इसका दोष उनके हील टर्न और अथॉरिटी के दखल को जाता है। मेरे ख्याल से स्टेफ़नी मैकमैहन और ट्रिपल एच के पीछे खड़े रहकर उनके चैंपियनशिप की अहमियत कम हो गयी। सैथ के लिए अच्छी बात ये है कि वे बेबीफेस के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं। उन्हें कंपनी के टॉप पर रखने से ही आर्किटेक्ट की कामयाबी हो पाएगी।
Edited by Staff Editor