कई बार मुझे अपने आप को ये बात याद दिलानी पड़ती है कि केविन ओवन्स WWE का हिस्सा हैं और इतना ही नहीं वे कंपनी के टॉप स्टार हैं और बड़ा ख़िताब जीत चुके हैं। WWE के साथ करार करने के बाद से ही ओवन्स अच्छा प्रदर्शन करते आये है और इसमें कोई चौंकने की बात नहीं है। उनके शेप और साइज़ के उल्ट उन्हें हर बार अपने आप को साबित करना पड़ा है। लेकिन ये बात से मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन को कोई फर्क नहीं पडता। मुझे लगता है उन्हें अपने आलोचकों को गलत साबित करना पसंद है। अभी वे जेरिको के साथ मिलकर अभी वे अच्छा काम कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है फिन बैलर की वापसी के बाद मुकाबला और रोमांचक हो जाएगा।
Edited by Staff Editor