साल 2018 में हुए 5 सबसे खतरनाक मुकाबले

roman and brock

#2 एडम कोल Vs एलिस्‍टर ब्‍लैक (एक्सट्रीम रूल मैच)

Ad
adam cole vs alestar black

एनएक्सटी टेकओवर में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक्सट्रीम रूल मुकाबला काफी खतरनाक रहा। इस मुकाबले में दोनों ही रैसलर ने अपने खतरनाक हमले एक दूसरे के ऊपर लगाए लेकिन फिर भी इनमें से कोई भी हार मानने को तैयार न था।

Ad

वास्तव में इस मुकाबले को फाइव स्टार रैसलिंग मुकाबला कहा जा सकता है। एक्सट्रीम मुकाबला होने के कारण इस मैच में हमें दोनों रैसलर एक दूसरे के ऊपर खतरनाक हथियार जैसे स्टील चेयर, कंडो आदि से हमला करते हुए नजर आए। लेकिन इस मुकाबले का अंत तब हुआ जब एलिस्‍टर ब्‍लैक ने अंत में अपना फिनिशर लगाते हुए इस मुकाबले में जीत दर्ज की ।

#1 टोमैसो सीएम्पा Vs जॉनी गार्गानो ( 2018 में हुए तीनों मुकाबले)

gargano vs ciampa

WWE में 2018 में जो सबसे अच्छी स्टोरीलाइन इन दोनों रैसलर्स के बीच देखने को मिली। 2018 में दोनों ने तीन मुकाबले लड़े जो काफी जबरदस्त थे। इन तीनों ही मुकाबलों में दोनों रैसलर एक दूसरे की काफी बुरी तरीके से पिटाई करते हुए नजर आए। पहला मुकाबला हमें एनएक्सटी के शिकागो टेकओवर में देखने को मिला जो एक स्ट्रीट फाइट मुकाबला था। इस मुकाबले में अंत में टोमैसो सीएम्पा की जीत हुई। दूसरा मुकाबला एनएक्सटी के टेकओवर में देखने को मिला जिसमें जॉनी गार्गानो की जीत हुई। तीसरा मुकाबला हमें इन दोनों के बीच एनएक्‍सटी के ब्रुकलिन टेकओवर में देखने को मिला जो एक लास्ट मैन स्टैंडिंग मुकाबला था और इस मुकाबले में एक बार फिर टोमैसो सीएम्पा की जीत हुई ।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications