#2 NXT, WWE का भविष्य हैं
NXT के विकासात्मक ब्रांड माने जाने के बावजूद भी उनके सुपरस्टार्स ने दिखा दिया है कि वह भी मेन रोस्टर का हिस्सा हो सकते हैं। NXT सुपरस्टार्स अब NXT को भी मेन रोस्टर मानते हैं। उनके हर शो की रेटिंग अच्छी जा रही है। NXT वॉर गेम्स भी WWE यूनिवर्स के द्वारा काफी पसंद किया गया था।
सर्वाइवर सीरीज ट्रिपल एच के लिए मौका था जिसमें वह दिखा सकें कि NXT के सुपरस्टार्स भी मेन रोस्टर का हिस्सा बन सकते हैं। जिस प्रकार NXT की स्टोरीलाइन सर्वाइवर सीरीज के लिए बिल्ड हुई उसके बाद वह जीत के लायक थे। इस शो को देखकर यह कहा जा सकता है कि आने वाले समय के लिए NXT मेन रोस्टर के कुछ शोज़ का भी हिस्सा हो सकती है।
#1 NXT को रेटिंग्स की ज़रूरत थी
सितंबर से NXT USA नेटवर्क पर लाइव दिखाया जा रहा था। कंपनी AEW की रेटिंग्स को केवल उसी हफ्ते हरा पाई थी जब मेन रोस्टर के सुपरस्टार्स ने NXT पर हमला किया था। इससे यह साबित हो गया है कि रेसलिंग फैंस वह शो केवल तब देखेंगे जब बड़े सुपरस्टार्स उस शो का हिस्सा होंगे।
सर्वाइवर सीरीज में जिस प्रकार का प्रदर्शन NXT ने किया उसके बाद उन्हें रेटिंग्स बढ़ाने के लिए मेन रोस्टर के सुपरस्टार्स की ज़रूरत शायद ना पड़े। रॉ पहले से कंपनी का मुख्य हिस्सा थी स्मैकडाउन भी जब से फॉक्स स्पोर्ट्स पर शिफ्ट हुई है तब से उनकी रेटिंग भी पहले से काफी अच्छी हो गयी है। इस शो के बाद यह साबित हो गया है कि आने वाले समय में NXT कंपनी का मेन तीसरा ब्रांड बन सकती है।