बतिस्ता और ट्रिपल एच के बीच रैसलमेनिया में एक नो होल्ड्स बार्ड मैच होगा जिसकी घोषणा इस हफ्ते रॉ के दौरान की गई। दरअसल बतिस्ता ने दो हफ्ते पहले रॉ में रिक फ्लेयर के 70वें जन्मदिन पर वापसी करके 2 बार हॉल ऑफ फेमर को पीटा था, और WWE के COO के साथ एक मैच की मांग की थी। इस मैच को लेकर एक सुगबुगाहट काफी वक़्त से थी, लेकिन इस मैच के ऑफिशियल होने के बाद रैसलमेनिया का रोमांच बढ़ गया है।No rules. No restrictions. NO HOLDS BARRED!@TripleH will face @DaveBautista in a #NoHoldsBarred Match at #WrestleMania! #RAW pic.twitter.com/IYVIvTYejW— WWE (@WWE) March 12, 2019बतिस्ता और ट्रिपल एच एटीट्यूड एरा में एवोल्यूशन ग्रुप का हिस्सा थे, जिसमें रिक फ्लेयर उनके साथ थे। ट्रिपल एच ने 14 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती और काफी बड़े रैसलर्स को हराया लेकिन वो कभी भी बतिस्ता को नहीं हरा सके। इस बात की टीस बतिस्ता के अंदर रही और स्मैकडाउन 1000 के दौरान जब ग्रुप साथ आया तो इस बात की संभावना दिखी कि ये दोनों एक दूसरे से उसी शो में ही लड़ पड़ेंगे लेकिन तभी रिक फ्लेयर ने इन्हें लड़ने से रोक दिया।इस मैच की संभावनाएं इसलिए भी कम हो गई थी क्योंकि क्राउन ज्वेल में ट्रिपल एच चोटिल हो गए थे, और ऐसा लग रहा था कि वो शायद रैसलमेनिया तक ठीक होकर लड़ नहीं सकेंगे, लेकिन सबको गलत साबित करते हुए 'द गेम' अब अपना गेम एक नो होल्ड्स बार्ड मैच में दिखाएंगे। इस मैच की वजह से फैंस का काफी मनोरंजन होगा क्योंकि ये दोनों काफी अच्छी कहानी कहना जानते हैं। वैसे भी इनके बीच लड़ाई किसी भी शो की रेटिंग्स बढ़ा सकती हैं, और कंपनी इस मौके को छोड़ना नहीं चाहेगी।कंपनी इस बात को जानती है कि इनके बीच एक मैच शो का रोमांच बढ़ा देगा, और इसलिए वो हर मुमकिन कोशिश करेगी कि ये मैच ना केवल शो की हाईलाइट बने, बल्कि इसमें काफी एक्शन हो।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं