WWE न्यूज़: 'द गेम' और 'द एनिमल' के बीच WrestleMania मैच का हुआ एलान

Enter caption

बतिस्ता और ट्रिपल एच के बीच रैसलमेनिया में एक नो होल्ड्स बार्ड मैच होगा जिसकी घोषणा इस हफ्ते रॉ के दौरान की गई। दरअसल बतिस्ता ने दो हफ्ते पहले रॉ में रिक फ्लेयर के 70वें जन्मदिन पर वापसी करके 2 बार हॉल ऑफ फेमर को पीटा था, और WWE के COO के साथ एक मैच की मांग की थी। इस मैच को लेकर एक सुगबुगाहट काफी वक़्त से थी, लेकिन इस मैच के ऑफिशियल होने के बाद रैसलमेनिया का रोमांच बढ़ गया है।

बतिस्ता और ट्रिपल एच एटीट्यूड एरा में एवोल्यूशन ग्रुप का हिस्सा थे, जिसमें रिक फ्लेयर उनके साथ थे। ट्रिपल एच ने 14 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती और काफी बड़े रैसलर्स को हराया लेकिन वो कभी भी बतिस्ता को नहीं हरा सके। इस बात की टीस बतिस्ता के अंदर रही और स्मैकडाउन 1000 के दौरान जब ग्रुप साथ आया तो इस बात की संभावना दिखी कि ये दोनों एक दूसरे से उसी शो में ही लड़ पड़ेंगे लेकिन तभी रिक फ्लेयर ने इन्हें लड़ने से रोक दिया।

इस मैच की संभावनाएं इसलिए भी कम हो गई थी क्योंकि क्राउन ज्वेल में ट्रिपल एच चोटिल हो गए थे, और ऐसा लग रहा था कि वो शायद रैसलमेनिया तक ठीक होकर लड़ नहीं सकेंगे, लेकिन सबको गलत साबित करते हुए 'द गेम' अब अपना गेम एक नो होल्ड्स बार्ड मैच में दिखाएंगे। इस मैच की वजह से फैंस का काफी मनोरंजन होगा क्योंकि ये दोनों काफी अच्छी कहानी कहना जानते हैं। वैसे भी इनके बीच लड़ाई किसी भी शो की रेटिंग्स बढ़ा सकती हैं, और कंपनी इस मौके को छोड़ना नहीं चाहेगी।

कंपनी इस बात को जानती है कि इनके बीच एक मैच शो का रोमांच बढ़ा देगा, और इसलिए वो हर मुमकिन कोशिश करेगी कि ये मैच ना केवल शो की हाईलाइट बने, बल्कि इसमें काफी एक्शन हो।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
App download animated image Get the free App now