Cody Rhodes: WWE Royal Rumble 2023 की शुरूआत में इस बार जबरदस्त मजा आया। शुरूआत में ही फैंस को मेंस रॉयल रंबल मैच देखने को मिला। ये 36वां मेंस रॉयल रंबल मैच था। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने ये मैच जीतकर इतिहास रच दिया। कोडी ने अपने करियर में ये बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Undesirable to UNDENIABLE! @CodyRhodes will headline WrestleMania! #RoyalRumble #WWE6321Undesirable to UNDENIABLE! @CodyRhodes will headline WrestleMania! 🔥#RoyalRumble #WWE https://t.co/JgmW8u5Alpकोडी रोड्स ने इस बार रिंग में 7 महीने बाद वापसी की। कुछ हफ्ते पहले ही उन्होंने मेंस रंबल मैच में अपनी एंट्री का ऐलान किया था। इसके बाद सभी खुश हो गए थे। वैसे सभी का कहना था कि इस बार कोडी ही जीत हासिल करेंगे।मेंस रॉयल रंबल मैच की शुरूआत में पहले नंबर पर गुंथर ने एंट्री की और इसके बाद शेमस आए थे। कोडी रोड्स ने 30वें नंबर पर एंट्री की। गुंथर 70 मिनट से ज्यादा इस मैच में रहे। अंत में रिंग में कोडी और गुंथर ही बचे थे। दोनों ने इससे पहले कुछ एलिमिनेट भी किए। अंत में गुंथर ने भी कोडी को अच्छी टक्कर दी।गुंथर अंत में थक गए थे। इसका फायदा कोडी रोड्स ने उठाया और उन्हें एलिमिनेट कर दिया। अब ये बात पक्की है कि वो रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे। दोनों के बीच WrestleMania 39 में अब मैच पक्का हो गया है। पिछले कुछ समय से सभी के दिमाग में एक ही सवाल था कि रोमन रेंस की बादशाहत WWE में कौन खत्म करेगा। कोडी का नाम सबसे पहले सभी की दिमाग में आ रहा था। अब लग रहा है कि वो ही ये कारनामा करेंगे।मेंस WWE Royal Rumble मैच 2023 में एंट्री करने वाले सभी सुपरस्टार्स1- गुंथर2- शेमस3- द मिज़4- कोफी किंग्सटन5- जॉनी गॉर्गानो6- ज़ेवियर वुड्स7- कैरियन क्रॉस8- चैड गेबल9- ड्रू मैकइंटायर10- सैंटोस इस्कोबार11- एंजेलो डॉकिंस12- ब्रॉक लैसनर13- बॉबी लैश्ले14- बैरन कॉर्बिन15- सैथ रॉलिंस16-ओटिस17- रे मिस्टीरियो18- डॉमिनिक मिस्टीरियो19- इलायस20- फिन बैलर21- बुकर टी22- डेमियन प्रीस्ट23- मोंटेज़ फोर्ड24- ऐज25- ऑस्टिन थ्योरी26- ओमोस27- ब्रॉन स्ट्रोमैन28- रिकोशे29- लोगन पॉल30- कोडी रोड्सSportskeeda Wrestling@SKWrestling_All Rhodes lead to #WrestleMania! #RoyalRumble #WWE @CodyRhodes: @emilymaeheller103All Rhodes lead to #WrestleMania! #RoyalRumble #WWE @CodyRhodes🎥: @emilymaeheller https://t.co/TUBRki6vSQWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।