भारतीय WWE सुपरस्टार की हुई करारी हार, मेन इवेंट मैच में मचा खतरनाक बवाल

205 लाइव का खास एपिसोड
205 लाइव का खास एपिसोड

205 लाइव का शो इस बार कई मायनों में काफी खास रहा। WWE NXT सुपरस्टार जैक एटलस ने मेन इवेंट में वापसी की। एरी स्टेरलिंग के साथ एटलस का मैच हुआ और ये शो का सबसे शानदार मैच रहा था। इसके अलावा पिछले हफ्ते का रीमैच भी फैंस को यहां देखने को मिला। भारतीय सुपरस्टार गुरूराज की इस बार पिनफॉल के जरिए हार हुई। गुरूराज (GuruRaaj) इसके बाद काफी निराश नजर आए। ऐशर हेल के लिए ये शो अच्छा रहा क्योंकि उनकी लूजिंग स्ट्रीक यहां खत्म हो गई। पिछले कई मैचों में लगातार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार शो में काफी एक्शन देखने को मिला।

205 लाइव में हुए सभी मैचों के नतीेजे

-भारतीय सुपरस्टार गुरूराज का मुकाबला शो में ऐशर हेल से हुआ। शुरूआत में हेल के ऊपर गुरूराज काफी भारी पड़े लेकिन अंत में उन्होंने अपना मोमेंटम खो दिया। हेल ने मैच के अंत में गुरूराज को जबरदस्त किक मारी और शानदार नैकब्रेकर दिया। इसके बाद गुरूराज उठ नहीं पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। काफी समय बाद हेल ने मैच जीता और अपनी लूजिंग स्ट्रीक को खत्म किया।

- जैक एटलस का मुकाबला एरी स्टेरलिंग से मेन इवेंट में हुआ। NXT से जैकर एटलस ने इस बार 205 लाइव में वापसी की। इस मैच से सभी को काफी उम्मीदें थी क्योंकि दोनों सुपरस्टार्स पहले एक दूसरे के दुश्मन रह चुके थे। ये मैच काफी लंबा भी रहा और दोनों सुपरस्टार्स ने जीतने की पूरी कोशिश की। मैच के अंत में एटलस को स्टेरलिंग 450 स्पलैश मारने गए लेकिन सफल नहीं हो पाए। एटलस ने स्टेरलिंग को इसके बाद कॉर्नर में जर्मन सुपलैक्स मारा और फिर शानदार डीडीटी मारकर ये मैच जीत लिया। मैच के बाद दोनों सुपरस्टार्स ने हाथ मिलाया और एक दूसरे का सम्मान किया।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment