#4 पैसा कमाने के लिए करनी पड़ी ड्रग्स की तस्करी
आर ट्रुथ का जीवन इतना आसान नहीं रहा है जितना आज दिखता है, वो ड्रग्स की तस्करी के मामले में एक नहीं दो नहीं बल्कि चार बार गिरफ्तार भी हो चुके हैं। कुछ समय पहले लिलियन गार्सिया के पोडकास्ट 'Chasing Glory With Lilian Garcia' में ट्रुथ खुद भी यह बात कुबूल चुके हैं।
ड्रग डीलिंग के बारे में उन्होंने कहा था,"मैं अपनी किशोरावस्था से बाहर निकला ही था और मैं भगवान से पूछ रहा था कि मुझे क्या करना चाहिए। सच कहूँ तो मुझे फुटबॉल खेलना अधिक पसंद नहीं था, मुझे रैपिंग/म्यूजिक करियर बनाना था। इस म्यूजिक करियर को संवारने के लिए मुझे ड्रग डीलिंग भी करनी पड़ी, एक सप्ताह में मुझे 2000 यूएस डॉलर मिलते थे, जो उस समय के लिए मेरे लिए काफी था।"
इसी दौर में वो तस्करी करते कई बार पकड़े गए थे। आज जब भी वो रिंग में एंट्री लेते हैं तो म्यूजिक के साथ खुद रैप करते हैं।
यह भी पढ़ें: आर ट्रुथ को लगातार बड़ा पुश मिलने की वजह सामने आई