#3 उनके रैसलिंग करियर की शुरुआत WWE से नहीं हुई थी
आर ट्रुथ पिछले ग्यारह साल से WWE का अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं, लेकिन आपको याद दिला दें कि इससे पहले यानी 1999-2002 तक WWE में काम कर चुके थे। खास बात यह है कि उनके रैसलिंग करियर की शुरुआत WWE से नहीं बल्कि इंडिपेंडेंट सर्किट से हुई थी।
उनका असल डेब्यू 1997 में Pro Wrestling Federation (PWF) से हुआ था, जहाँ उन्होंने कुछ समय एक मैनेजर की भूमिका भी निभाई। आख़िरकार 2 साल ट्रेनिंग लेने के बाद 1999 में उनका इन रिंग डेब्यू हुआ, उस समय उन्हें के-क्रश नाम से जाना जाता था।
खैर, अब उनकी उम्र काफी हो चुकी है और उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वो अब ज्यादा से ज्यादा 2-3 साल ही रिंग का नियमित हिस्सा बने रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि आर ट्रुथ जल्द ही WWE वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे
Edited by विजय शर्मा