WWE दिग्गज Roman Reigns को 29 साल के इंटरनेशनल स्टार ने किया 'एक्नॉलेज', Paul Heyman की भी प्रतिक्रिया आई सामने

रोमन रेंस इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं
WWE दिग्गज Roman Reigns को किसने किया एक्नॉलेज?

Roman Reigns: द ब्लडलाइन (The Bloodline) ग्रुप ने सिर्फ WWE में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। इंटरनेशनल मेगास्टार मलूमा (Maluma) ने भी पब्लिक अपीयरेंस में द ब्लडलाइन के 'वी द वन्स' जेस्चर को दिखाते हुए रोमन रेंस को संभावित तौर पर एक्नॉलेज किया। उनके इस जेस्चर पर अब रोमन रेंस (Roman Reigns) की तरफ से पॉल हेमन (Paul Heyman) ने इसको मंजूरी भी दे दी है।

Ad

Roman Reigns के वाइसमैन पॉल हेमन ने हाल में ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि इंटरनेशनल मेगास्टार मलूमा ने पब्लिक अपीयरेंस में रोमन रेंस को एक्नॉलेज किया है।

बता दें कि इस फोटो में मलूमा 'वी द वन्स' का जेस्चर करते हुए नज़र आ रहे हैं। गौरतलब है कि 29 साल के मलूमा कोलंबियाई रैपर और सिंगर हैं। कोलंबियाई रैपर ने 2022 में निकी मिनाज और मायरियम फेरेस के साथ फीफा वर्ल्ड कप के लिए गाना भी रिकॉर्ड किया था।

इंस्टाग्राम पर पॉल हेमन ने इंटरनेशनल मेगास्टार मलूमा की फोटो को शेयर किया है
इंस्टाग्राम पर पॉल हेमन ने इंटरनेशनल मेगास्टार मलूमा की फोटो को शेयर किया है

WWE में काफी समय से नहीं दिखाई दिए हैं Roman Reigns

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns कुछ समय से SmackDown शो में नज़र नहीं आ रहे हैं। इस दौरान पॉल हेमन ट्राइबल चीफ को रिप्रेजेंट कर रहे हैं और शो में द ब्लडलाइन की पकड़ को कमजोर नहीं होने दे रहे हैं। हाल के समय में द ब्लडलाइन को काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जे उसो ने ग्रुप को छोड़ दिया है और वो Raw शो में नज़र आ रहे हैं।

Ad

दूसरी तरफ जिमी उसो एक बार फिर ब्लडलाइन में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पॉल हेमन ने साफ कर दिया है कि इसका फैसला रोमन रेंस ही लेंगे। इस बीच ट्राइबल चीफ की गैरमौजूदगी में सोलो सिकोआ और पॉल हेमन दोनों ही लगातार नज़र आ रहे हैं। देखना होगा कि जिमी उसो एक बार फिर हेड ऑफ द टेबल को इम्प्रेस करने में कामयाब होते हैं या नहीं। इसके अलावा जजमेंट डे और बॉबी लैश्ले का फैक्शन भी ब्लडलाइन के लिए बड़ा खतरा बन रहा है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications