WWE 2K18 में नए फीचर को जोड़ा गया

हाल ही में WWE गेम्स को बनाने वाली 2k गेम्स ने पिछले महीने नोवाटो, कैलिफ़ोर्निया में स्थित अपने मुख्यालय में घोषणा करते हुए कहा कि वह WWE के 2k18 खेलों में नए फीचर जोड़ने जा रही है। जो नए फीचर जोड़े गए हैं उनमे खेल में महिला सुपरस्टार को बना पाने की खूबी शामिल हैं, जिसकी कमी पिछले संस्करणों में महसूस होती थी। 2k गेम्स इन खेलो को बनाने वाली कंपनी है और 2013 में 'टीएचक्यू ' का अधिग्रहण करने बाद 2014 में पहला संस्करण WWE 2k 14' को उतारा था, इसके बाद से 4 और WWE गेम्स सालाना जारी किये जा चुके हैं और 2K18' खेलों का पाँचवा संस्करण है। ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब करियर और सिंगल दोनों ही मैच के गेम खेलने वाले के पास अपनी पसंद की महिला किरदार गेम में बनाने का अधिकार होगा। इसका काफी समय से इंतज़ार हो रहा था विशेषकर 2K द्वारा अधिग्रहण के बाद से और वर्तमान में असली खेलों में हो रहे निरंतर बदलावों और महिलाओं के खेल में बढ़ते धन और जल्द आने जा रहे 'दी मे यंग क्लासिक' महिला टूर्नामेंट से महिला खेलो की बढ़ती लोकप्रियता देखते हुए।

WWE 2K18 अक्टूबर 2018 में पीएस4 और एक्स बॉक्स वन के लिए जारी किये जायेंगे और इनकी बिक्री के लिए पहले से ही आर्डर लिए जाने लगे हैं। गेम के ट्रेलर आने के बाद से ही प्रशंसकों में उत्सुकता है। अगर पिछले वर्षो पर जाये तो इस संस्करण का पीसी संस्करण 2018 की पहली तिमाही के अंत तक आ जाने चाहिए।
जिस प्रकार से WWE में महिलाओं के खेल में क्रांतिकारी बदलाव देखे गए हैं उन्हें देखते हुए शायद ये एक बहतर समय होता इन बदलावों को पेश करने का परन्तु ऐसा नहीं है क्योंकि ये नए फीचर पहले ही आ जाने चाहिए थे। सच यही है की WWE में महिलाओं के इस नए फीचर का पहले आना ज्यादा बहतर रहा होता क्योंकि WWE में महिलाओं के लिए पिछले 4 सालों से क्रांतिकारी बदलाव जारी हैं।
लेखक: निलंजन दास
अनुवादक: राहुल पांडेय
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications