हाल ही में WWE गेम्स को बनाने वाली 2k गेम्स ने पिछले महीने नोवाटो, कैलिफ़ोर्निया में स्थित अपने मुख्यालय में घोषणा करते हुए कहा कि वह WWE के 2k18 खेलों में नए फीचर जोड़ने जा रही है। जो नए फीचर जोड़े गए हैं उनमे खेल में महिला सुपरस्टार को बना पाने की खूबी शामिल हैं, जिसकी कमी पिछले संस्करणों में महसूस होती थी। 2k गेम्स इन खेलो को बनाने वाली कंपनी है और 2013 में 'टीएचक्यू ' का अधिग्रहण करने बाद 2014 में पहला संस्करण WWE 2k 14' को उतारा था, इसके बाद से 4 और WWE गेम्स सालाना जारी किये जा चुके हैं और 2K18' खेलों का पाँचवा संस्करण है। ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब करियर और सिंगल दोनों ही मैच के गेम खेलने वाले के पास अपनी पसंद की महिला किरदार गेम में बनाने का अधिकार होगा। इसका काफी समय से इंतज़ार हो रहा था विशेषकर 2K द्वारा अधिग्रहण के बाद से और वर्तमान में असली खेलों में हो रहे निरंतर बदलावों और महिलाओं के खेल में बढ़ते धन और जल्द आने जा रहे 'दी मे यंग क्लासिक' महिला टूर्नामेंट से महिला खेलो की बढ़ती लोकप्रियता देखते हुए।