स्मैकडाउऩ का लाइव इवेंट इस बार हंटिंगटन में हुआ। रैसलमेनिया से पहले स्मैकडाउन का ये लाइव इवेंट काफी शानदार था। इस मैच में सभी सुपरस्टार्स ने अपना दम दिखाया। इस मैच में रोस्टर के सभी सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। कई बड़े मैच यहां देखने को मिले। मेन इवेंट में बैरन कॉर्बिन को एजे स्टाइल्स ने हराया।
चलिए नजर डालते है हंटिंगटन में हुए लाइव इवेंट रिजल्ट्स पर
- द न्यू डे ने रूसेव और एडन इंग्लिश को हराया -नाकामुरा ने जिगलर को दी मात - द उसोज ने टैग टीम चैंपियनशिप मैच में चैड गेबल और शैल्टन बेैंजामिन को हराया -रैंडी ऑर्टन ने बॉबी रूड और जिंदर महल को दी मात - टाय डिलिंजर ने मोजो राउली को हराया -केविन ओवंस और सैमी जेन ने डिलिंजर को मारा। दोनों ने प्रोमो देने की कोशिश की लेकिन दोनों के माइक को बंद कर दिया गया -स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच, नेओमी ने द रॉयट स्क्वायड को हराया -WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने बैरन कॉर्बिन को मेन इवेंट मैच में हराया।