WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक जॉन सीना (John Cena) ने हाल ही में टेलीविजन पर वापसी की है। आपको बता दें, सीना ने अपने करियर के दौरान अनगिनत और अलग-अलग तरह के सुपरस्टार्स का सामना किया है। यही नहीं, इस दौरान सीना को अलग-अलग पीढ़ियों के सुपरस्टार्स का भी सामना करने का मौका मिला है। आपको बता दें, कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके खिलाफ सीना अनडिफिटेड रहे हैं।हालांकि, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्हें सीना आज तक हरा नहीं पाए हैं और यह काफी हैरानी की बात है। इस वक्त भी कई ऐसे एक्टिव रेसलर्स मौजूद हैं जिन्हें जॉन सीना द्वारा हराया जाना अभी बाकी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 एक्टिव रेसलर्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें जॉन सीना WWE में कभी नहीं हरा पाए हैं और 3 जिनके खिलाफ वह अनडिफिटेड रहे हैं।6- जॉन सीना WWE में कभी भी रोमन रेंस को हरा नहीं पाए हैं (0-3)"This pathetic @WWERomanReigns experience has gone on LONG ENOUGH!"#WWERaw pic.twitter.com/d7RBd29mBs— WWE (@WWE) July 20, 2021WWE में रोमन रेंस और जॉन सीना का कई बार आमना-सामना हो चुका है लेकिन जॉन सीना अभी तक रोमन रेंस को हराने में नाकाम रहे हैं। आपको बता दें, WWE में अभी तक रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच 3 सिंगल्स मैच देखने को मिल चुके हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक सिंगल्स मैच No Mercy 2017 पीपीवी में देखने को मिला था।| FULL MATCH | @JohnCena and @WWERomanReigns take each other to the limit at WWE No Mercy 2017: Courtesy of @WWENetwork. WATCH NOW ▶️ https://t.co/d3VRX6lSrZ pic.twitter.com/EadNbuEXRe— WWE (@WWE) September 8, 2020इस मैच में रोमन ने जॉन सीना को हराकर खुद को बड़े स्टार के रूप में स्थापित किया था। इसके अलावा इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच बाकी दो सिंगल्स मैच लाइव इवेंट्स के दौरान देखने को मिले थे। इनमें से एक मैच मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुआ था जिसमें रोमन रेंस ने जॉन सीना को हराकर अपना आईसी चैंपियनशिप रिटेन किया था।इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस ने जॉन सीना के SummerSlam चैलेंज को अस्वीकार कर दिया था लेकिन संभव है कि आने वाले समय में जॉन सीना WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में सफल रहेंगे। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि इस बार जॉन सीना, रोमन रेंस को हराने में सफल रहते हैं या फिर रोमन, सीना को हराकर 4-0 की बढ़त बना लेंगे।