# WWE नेटवर्क चैंपियनशिप
एक ज़माना था जब WCW में टेलीविजन चैंपियनशिप हुआ करती थी। यह टाइटल उन उभरते सितारों को दिया जाता था जिन्हें प्रमोशन वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए तैयार नहीं माना जाता था। यह टाइटल उन दिग्गजों को भी दिया जाता था जिनके लिए कोई बड़ी रचनात्मक दिशा ना हो।
WWE इस चैंपियनशिप को एक नए रूप में वापस ला सकती थी। WWE नेटवर्क दुनिया की सबसे विशाल रैसलिंग नेटवर्क में से एक हैं। WWE इस चैंपियनशिप के द्वारा और लोगों को नेटवर्क की तरफ़ आकर्षित कर सकता था। ऐसा नियम लाया जा सकता था कि इस नई चैंपियनशिप को केवल उन इवेंट्स पर डिफेंड किया जाए, जो केवल WWE के नेटवर्क पर प्रदर्शित हों।
ऐसा टाइटल WWE के उभरते सितारों को परखने का मौका देता।
Edited by PANKAJ