रोमन रेंस को WWE का पोस्टर बॉय बनाने की कंपनी ने काफी कोशिश की, और इस प्रयास में उन्हें कई रैसलमेनिया में एक के बाद एक लड़ने का मौका मिला, मेन इवेंट का हिस्सा होने का मौका दिया गया और कई लेजेंड्स जैसे कि द अंडरटेकर, ट्रिपल एच और जॉन सीना को हराने का भी मौका दिया गया। इन सारे प्रयासों के बावजूद रोमन रेंस को फैंस से वो अच्छे रिएक्शन नहीं मिल रहे हैं जिसकी कंपनी को उम्मीद थी, और इसलिए अब ये सवाल खड़ा होता है कि क्या कंपनी को किसी और रैसलर को अपना पोस्टर बॉय या फेस बनाने का प्रयास करना चाहिए। एक ऐसा रैसलर जो फैंस के बीच लोकप्रिय हो और जो अच्छे प्रोमोज भी कट कर सके। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम नज़र डालते हैं उन 3 रैसलर्स पर जो रोमन रेंस की जगह ले सकते हैं।
एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स एक ऐसे रैसलर हैं जो 40 की उम्र में भी बाकी मेन रोस्टर रैसलर्स से अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उनकी माइक स्किल्स ज़बरदस्त है और उनकी मर्चेंडाइज सेल्स भी सबसे ज़्यादा हैं। वो किसी के भी साथ एक ज़बरदस्त मैच कर सकते हैं और ये उनका धमाल ही है कि WWE यूनिवर्स उनके करिज़्मा, डेडिकेशन को काफी पसंद करती है। ये कारण उन्हें पोस्टर बॉय बनाने के लिए काफी हैं।
सैथ रॉलिंस
फरवरी 2018 के अपने गौंटलेट मैच के दौरान सैथ रॉलिंस का प्रदर्शन लाजवाब था और वो इकलौते रैसलर हैं जिन्होंने जॉन सीना और रोमन रेंस को एक ही दिन में हराया था। उसके बाद से तो वो ज़बरदस्त मैच लड़ रहे हैं, फिर चाहे उनके प्रतिद्वंदी हो केविन ओवंस, द मिज़ या फिन बैलर। उन्होंने जिंदर महल और मोजो राउली के साथ भी अच्छे मैच लड़े और उनको बेहतर दिखाया। इनके पास वो लुक, पैशन, टैलेंट और क्षमता है कि वो कंपनी के पोस्टर बॉय बन सकें।
डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन सबके चहेते हैं, और ये जब 2015 के रॉयल रंबल मैच में जल्दी एलिमिनेट हुए, तो फैंस ने उसके विजेता रोमन रेंस को काफी बू किया। अपने रिटायरमेंट के बावजूद वो फैंस के बीच लोकप्रिय थे, और अब जबकि वो फुल टाइम रैसलिंग में वापस आ गए हैं तो ये सिर्फ कुछ वक़्त की ही बात है, जब वो WWE में सबसे बड़े प्राइज़ को जीतें और कंपनी का चेहरा बनें। लेखक: शिराज़, अनुवादक: अमित शुक्ला