सैथ रॉलिंस
Ad
फरवरी 2018 के अपने गौंटलेट मैच के दौरान सैथ रॉलिंस का प्रदर्शन लाजवाब था और वो इकलौते रैसलर हैं जिन्होंने जॉन सीना और रोमन रेंस को एक ही दिन में हराया था। उसके बाद से तो वो ज़बरदस्त मैच लड़ रहे हैं, फिर चाहे उनके प्रतिद्वंदी हो केविन ओवंस, द मिज़ या फिन बैलर। उन्होंने जिंदर महल और मोजो राउली के साथ भी अच्छे मैच लड़े और उनको बेहतर दिखाया। इनके पास वो लुक, पैशन, टैलेंट और क्षमता है कि वो कंपनी के पोस्टर बॉय बन सकें।
Edited by Staff Editor